नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. रविवार को इस प्रदर्शन में कुछ कश्मीरी पंडित भी शाहीन बाग पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. कश्मीरी पंडित इस दौरान 'कश्मीरी पंडितों को न्याय दो' के नारे लगाने शुरू कर दिये थे. कश्मीरी पंडितों की इस नारेबाजी से नाराज होकर प्रदर्शनकारियों ने कश्मीरी पंडितों से झड़प हो गई देखते ही देखते यह झड़प हाथा-पाई में तब्दील हो गई. इस दौरान एक मुस्लिम प्रदर्शनकारी ने कहा कि पूरे देश को न्याय चाहिए सिर्फ कश्मीरी पंडितों को ही क्यों इसके बाद कश्मीरी पंडित चुप हो गए.
शाहीन बाग के मंच पर कश्मीरी पंडित सतीश महाजन नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) का विरोध जताने पहुंचे थे. उन्होंने वहां पहुंचकर कहा कि मैं भारत में 30 साल से दर दर की ठोकरें खा रहा हूं, लोगों का शुक्रिया 5 लाख से ज्यादा लोगों को बसने के लिए सहारा दिया. आप हमारी आवाज बनेंगे. जितने कत्ल हुए, उसके जस्टिस की आवाज बनेंगे. CAA का कानून लाए, बाहर वालों की चिंता कर रहे हो, घर वालों की चिंता तो करो पहले.
Source : News Nation Bureau