New Update
Advertisment
पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके बाद भी किसान आंदोलन खत्म करने के लिए तैयार नहीं है. किसान अब मोदी सरकार एमएसपी पर कानून बनाने की मांग पर अड़े हैं. इस बीच बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कैंबिनेट ने तीनों कृषि कानूनों की वापसी पर मुहर लगा दी है. संसद की मंजूरी के बाद तीनों कृषि कानून रद्द हो जाएंगे. कृषि कानून वापसी पर मुहर, आंदोलन क्यों जारी? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- क्या किसानों से 11 दौरे की बातचीत में लखीमपुर का मामला नहीं था : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- 23 फसलों पर MSP मिलती है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- MSP पर हाईलेवल कमेटी बनेगी : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- किसानों के नाम पर सियासत जारी : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- केरल में एपीएमसी की मंडी नहीं है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- MSP पर सियासत नहीं होनी चाहिए : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कांग्रेस अपने राज्यों में कितना एमएसपी दे रही है : शहजाद पूनावाला, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कैबिनेट में निर्णय हुआ है कि तीनों कृषि कानून वापस होंगे, अच्छा होता अगर कैबिनेट में किसानों की 6 मांगों पर भी चर्चा होगी : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि एमएसपी भी देंगे : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- विधानसभा चुनाव को देखकर मोदी सरकार ने कृषि कानून वापस लेने का फैसला किया है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- जनता और किसानों में मोदी सरकार के प्रति विश्वास कम हो गया है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- सरकार ने कहा था कि एमएसपी पर 50 प्रतिशत देंगे, लेकिन अब क्यों पलट गए : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- किसानों का आंदोलन एक साल ज्यादा से चल रहा है : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- मुझे उम्मीद है कि 2024 तक ये आंदोलन खत्म नहीं होने वाला है : प्रदीप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
- किसानों को लेफ्ट का समर्थन है, लेकिन ये लेफ्ट का आंदोलन नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- अगर ढाई राज्यों तक आंदोलन सीमित है तो प्रधानमंत्री ने कृषि कानून क्यों वापस लिया : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- किसानों की मुख्य मांग एमएसपी पर ही है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- इस देश में 70 साल तक विपक्ष की इज्जत हुई है : विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- बीजेपी के अहंकार से देश को क्या मिला : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- एमएसपी मामले में कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- मोदी सरकार ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पूरे देश के सामने बीजेपी का चेहरा सामने आ गया है : रोहन गुप्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- भारत सरकार को पता है कि किसान 12 महीने से आंदोलन में बैठे हैं : शिव कुमार सिंह, किसान नेता
- किसानों की मांग बढ़ नहीं रही है : शिव कुमार सिंह, किसान नेता
- एमएसपी पर गारंटी कानून और तीनों काले कानून की वापसी मांग थी : शिव कुमार सिंह, किसान नेता
- आंदोलन के दौरान निर्दोषों पर हुए मुकदमे वापस होने चाहिए और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए : शिव कुमार सिंह, किसान नेता
- अगर सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी तो आंदोलन और तेज होगा : शिव कुमार सिंह, किसान नेता
- एमएसपी पर कानून बनने से किसानों को लाभ : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता
- बातचीत से समाधान निकलेगा : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता
- मूल आयोग को संवैधानिक दर्जा मिले : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता
- सरकार संयक्त किसान मोर्चा से बात करे : शिव कुमार शर्मा 'कक्काजी', किसान नेता
- 700 किसान शहीद हुए तो तब मोदी ने क्यों नहीं कृषि कानून वापस लिया : संजय सिंह, वाराणसी, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment