Advertisment

दिल्ली की लाखों इमारतों के अस्तित्व पर संकट चल सकता है सीलिंग का हथौड़ा, जानिए क्या है वजह

दिल्ली में व्यापारियों ने हाल ही में सीलिंग अभियान को मनमाना बताते हुए इसके खिलाफ अभियान छेड़ा था.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दिल्ली की लाखों इमारतों के अस्तित्व पर संकट चल सकता है सीलिंग का हथौड़ा, जानिए क्या है वजह
Advertisment

दिल्ली में आवासीय इमारतों के अवैध रूप से कथित व्यावसायिक उपयोग किए जाने के कारण ऐसी लाखों इमारतों पर सीलिंग की तलवार लटक रही है. इससे प्रभावित लोगों में चिंता और अनिश्चितता बनी हुई है. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त निगरानी समिति के आदेश पर सीलिंग अभियान से लाखों लोगों की जीविका जुड़े होने के कारण यह मुद्दा राजनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक जांच और प्रतिक्रिया के लिए मास्टर प्लान फॉर दिल्ली 2041 का अनावरण किए जाने के बाद उम्मीद है कि इससे परिसरों के व्यावसायिक उपयोग की तस्वीर कुछ साफ होगी.

दिल्ली में व्यापारियों ने हाल ही में सीलिंग अभियान को मनमाना बताते हुए इसके खिलाफ अभियान छेड़ा था. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने कथित रूप से एक बयान में कहा कि नियामक समिति मनमाने तरीके से काम कर रही है और केंद्र द्वारा दिल्ली के मास्टर प्लान के लिए किए गए संशोधनों को स्वीकार नहीं कर रही है. सेव अवर सिटी अभियान के संयोजक राजीव ककरिया ने कहा, "मास्टर प्लान 2021 में जमीन के मिश्रित उपयोग पर कुछ स्पष्ट नहीं है. इसके आने के बाद से सैकड़ों संशोधन हो चुके हैं, कई संशोधन, विशेष रूप से आवासीय परिसरों के व्यावसायिक उपयोग से संबंधित संशोधन अदालतों में लंबित हैं. तकनीकी रूप से इसका मतलब है कि अगर एमपीडी 2021 ऊपर से स्पष्ट नहीं है, तो डीडीए क्यों एक और मास्टर प्लान लाएगा."

यह भी पढ़ें-मोदी सरकार की इस स्कीम से महज 1000 रु लगाकर लो ताउम्र 5000 रुपये की पेंशन

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने हाल ही में शीर्ष अदालत जाकर मास्टर प्लान 2021 के नियमों का पालन किए जाने का हवाला देकर अपनी कुछ संपत्तियों को छोड़ने की मांग की थी. इसके पहले 28 जून को दिल्ली के इंडस्ट्रियल एरिया मायापुरी में भारी पुलिस बल के साथ सीलिंग की कार्रवाई की गई. सीलिंग के दौरान लोगों ने जमकर हंगामा काटा था. इसके बावजूद 12 प्रॉपर्टी को सील कर दिया गया था. मायापुरी में सीलिंग की यह पूरी कार्रवाई एनजीटी के आदेशों के बाद हुई थी.

यह भी पढ़ें-Unnao Rape Case: BJP विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में लाखों इमारतों का अस्तित्व खतरे में
  • इमारतों पर चल सकता है सीलिंग का हथौड़ा
  • 28 जून को भी मायापुरी में हुई थी कार्रवाई
Delhi Sealing Millions of Building in Grip of Sealing Sealing hammer on Delhi Building
Advertisment
Advertisment
Advertisment