लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के दूसरे चरण का मतदान बृहस्पतिवार को होगा. दूसरे चरण के चुनाव में 13 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होंगे. हालांकि पहले 97 सीटों पर मतदान होना था. लेकिन वेल्लोर और त्रिपुरा सीट का चुनाव टाल दिया गया है. जिनमें से उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों पर, बिहार की 5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर, असम की 5 सीटों, जम्मू कश्मीर की 2 सीटों, कर्नाटक की 14 सीटों पर, महाराष्ट्र की 10 सीटों, मणिपुर की 1 सीट पर,ओडिशा की 5 सीटों पर, तमिलनाडु की 38 सीटों पर और पुदुच्चेरी की 1 सीट पर मतदान होगा. आइए जानते हैं दूसरे चरण के मतदान के आंकड़ों के बारे में.
- दूसरे चरण के मतदान में 1629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से सिर्फ 120 महिलाएं हैं. जहां एक ओर महिलाओं की आबादी आधी है तो वहीं दूसरे चरण के मतदान में उनके प्रतिनिधित्व का प्रतिशत 8 प्रतिशत से भी कम है.
- इस मतदान में 251 प्रत्याशी ऐसे हैं जिन पर क्रिमिनल केस है. यह संख्या 16 प्रतिश है.
- करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या इस चुनाव में 423 है. यानी 27 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जिनके पास करोड़ों की प्रापर्टी है.
- दूसरे चरण के मतदान में 756 ग्रेजुएट हैं.
- दूसरे चरण के मतदान वाली इन 97 सीटों पर 2014 में एनडीए ने 32, यूपीए ने 16 और अन्य ने 49 सीटों पर कब्जा जमाया था.
- जिनमें से भाजपा ने 28 सीटों पर, कांग्रेस ने 12 सीटों पर, अन्नाद्रमुक ने 37 सीटों पर, बीजेडी ने 4 सीटों पर, शिवसेना ने 4 सीटों पर, जेडीएस ने 2 सीटों पर, आरजेडी ने 2 सीटों पर और टीएमसी ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी.
Source : News Nation Bureau