संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण (2nd Phase of Budget Session) आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि सत्र के पहले ही कई मुद्दों पर जबरदस्त हंगामा हो सकते है औऱ विपक्ष अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर सकता है. बता दें, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरकी को शुरू हुआ था और 11 फरवरी तक चला था जबकि इसका दूसरा चरण 2 मार्च से शुरू हो रहा है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस सोमवार दिल्ली में हुए सांप्रदायिक दंगों (Delhi Violence) का मामला संसद में उठा सकती है और दिल्ली पुलिस पर भी सवाल खड़े कर सकती है.
यह भी पढ़ें: CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को किया गया नजरबंद
कांग्रेस के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पार्टी, संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर बहस कराने की मांग कर सकती है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि पार्टी दिल्ली के दंगों का मुद्दा संसद में जोरशोर से उठाएगी. चौधरी ने बताया, ‘सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को बरकरार रखने में पूरी तरह से नाकाम रही है. मुझे लगता है कि दंगा फैलाने वालों और पुलिस अधिकारियों के एक वर्ग की मिलीभगत हो सकती है, जिसकी वजह से हुई भीषण हिंसा ने पूरी दुनिया में हमारी (भारत की) छवि को दागदार बना दिया है. हम सभी के लिए यह गंभीर चिंता का विषय है.’
यह भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों को मिलने वाली है बड़ी सौगात, छह करोड़ से अधिक को होगा फायदा
उन्होंने कहा कि हम गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग सदन में उठाते रहेंगे. इस बीच राज्यसभा सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भी कहा कि कांग्रेस देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को नष्ट करने का मुद्दा संसद में उठाने की पुरजोर कोशिश करेगी. सिंघवी ने कहा कि संसद के भीतर और बाहर विरोध का तरीका, साझा रणनीति का हिस्सा होगा और यह ऐसा विषय नहीं है जिसे सार्वजनिक किया जाए. देश इस बात के लिए आश्वस्त है कि हम गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे चरम शोषण के बावजूद पूरी ताकत से बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे.