हिमाचल प्रदे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के लिए राहत भरी खबर है. उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. सीएम जयराम ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनका दूसरा सैंपल लिया गया था. जानकारी के मुताबिक, क्वारंटीन में चल रहे सीएम जयराम ठाकुर मंगलवार को अपने निवास ओक ओवर से नाहन विधानसभा क्षेत्र में एक वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें मंडी जिले के भाजपा नेता से संक्रमण हुआ था. इसके बाद सीएम क्वारंटीन हुए थे. उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अब उनकी दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
मंगलवार को आए 12 केस
हिमाचल में मंगलवार को कोरोना के 12 मामले सामने आए. चंबा में सात और बिलासपुर में तीन केस के अलावा, शिमला में मां बेटी संक्रमित मिले हैं. हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2279 पहुंच गया है. 1034 सक्रिय मामले हैं. अब तक 1216 ठीक हो चुके हैं. कोरोना से 12 की मौत हुई है ऍर 15 राज्य के बाहर चले गए हैं. सोमवार को प्रदेश में 94 केस सामने आए थे.
Source : News Nation Bureau