रोहिंग्या आतंकियों को रोकने के लिये भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा की गई कड़ी

रोहिंग्या मुस्लिम आतंकियों को भारत में घुसने से रोकने के लिये सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रोहिंग्या आतंकियों को रोकने के लिये भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा की गई कड़ी
Advertisment

रोहिंग्या मुस्लिम आतंकियों को भारत में घुसने से रोकने के लिये सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मिज़ोरम के लॉन्ग्तलाई जिले और म्यांमार के आराकान सीमा पर असम राइफल्स ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

गृह विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार, मिज़ोरम पुलिस, अर्धसैनिक बलों और खुफिया विभाग के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस बातचीत में मौजूदा सुरक्षा की लेकर चर्चा की गई।

अधिकारी ने कहा, 'अभी तक एक भी रोहिंग्या मुस्लिम मिज़ोरम में नहीं घुसा है।'

भारत का राज्य मिज़ोरम की 404 किलोमीटर की सीमा म्यांमार से लगती है और बांग्लादेश से उसकी सीमाएं 318 किलामीटर लगती है।

अदिकारी ने बताया कि 170 इसाई शरणार्थी जो म्यांमार से हाल ही में भारत ककी सीमा में घुस आए थे वो राज्य के दक्षिणी इलाके के गांवों में हैं।

और पढ़ें: उत्तर कोरिया के न्यूक्लियर प्रोग्राम के बहाने सुषमा ने पाक को घेरा

म्यांमार के ये शरणार्थी वहां के राखाइन राज्य से भाग रहे हैं। वहां की सेना और इन शरणार्थियों के बीच हिंसा चल रही है और वहां की सेना इन्हें भगा रही है।

और पढ़ें: रोहिंग्या संकट पर म्यांमार को अंतर्राष्ट्रीय निगरानी से डर नहीं: सू ची

Source : News Nation Bureau

INDIA mizoram Myanmar rohingya muslim
Advertisment
Advertisment
Advertisment