जम्मू-कश्मीर: अब आतंक के 'गढ़' में सेना ने बनाई पैठ

दक्षिणी कश्मीर में आतंक का 'गढ़' माने जाने वाले शोपियां में अब सुरक्षा बलों ने अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अब आतंक के 'गढ़' में सेना ने बनाई पैठ

जम्मू-कश्मीर में आतंक के 'गढ़' में सेना ने बनाई पैठ (फाइल फोटो)

Advertisment

दक्षिणी कश्मीर में आतंक का 'गढ़' माने जाने वाले शोपियां में अब सुरक्षा बलों ने अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी है।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक सेना और सीआरपीएफ ने शोपियां में नए कैंपों को लगाना शुरू कर दिया है।

कभी इस इलाके में आतंकी खुलेआम हाथों में बंदूक लेकर घूमा करते थे। अधिकारी ने बताया कि साल के अप्रैल महीने में जब सुरक्षा बलों ने हेफ शिरमल इलाके में घुसने की कोशिश की, तो उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस इलाके में घुसने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी जो सीमा पार से सटे इलाके मसलन डोडा, किश्तवार और पुंछ के जरिए आतंकियों को घुसने में मदद देता है।

डोकलाम जैसी स्थितियों से निपटने के लिए सेना को तैयार रहना होगा: विपिन रावत

पिछले साल 8 जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद इस जिले से 37 युवा गायब हो चुके हैं, जिनके बारे में माना जा रहा है कि उन्होंने आतंकी संगठनों से हाथ मिला लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि इस इलाके में सेना और सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बाद आतंक के खिलाफ ऑपरेशन में लगातार कामयाबी मिली है। अब इस इलाके में सीआरपीएफ के करीब 1,000 से अधिक जवान तैनात हैं।

अधिकारियों के मुताबिक सेना ने नागबल, चिलीपुरा, मैत्रीबुग, जैनपुरा और लरकीपुरा में शिविर लगाए हैं।

जनरल विपिन सिंह रावत ने कहा, अपना काम कर रही है सेना, पाकिस्तान के साथ बातचीत का फैसला राजनैतिक

HIGHLIGHTS

  • दक्षिणी कश्मीर में आतंक का 'गढ़' माने जाने वाले शोपियां में अब सुरक्षा बलों ने अपनी पैठ मजबूत करनी शुरू कर दी है
  • सेना के अधिकारियों के मुताबिक सेना और सीआरपीएफ ने शोपियां में नए कैंपों को लगाना शुरू कर दिया है

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir security forces army terrorism in kashmir Terrorist bastion Shopian
Advertisment
Advertisment
Advertisment