Advertisment

ढाई मोर्चों पर छद्म युद्ध की चुनौती और रक्षा R&D पर खर्च महज 0.083 फीसद

डीआरडीओ के लिए अनुदान की मांगों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद में पेश की गई, जिसमें चिंता व्यक्त की गई कि पिछले वर्षों के दौरान समग्र जीडीपी में रक्षा अनुसंधान और विकास के खर्च के प्रतिशत में कोई वृद्धि नहीं हुई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
DRDO

नापाक पड़ोसियों और भविष्य के लिए आर एंड डी खर्च बढ़ाना ही होगा. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) की सरकार के जमाने से रक्षा अनुसंधान औऱ विकास (R & D) खर्च में वृद्धि की मांग की जा रही है. उनके बाद मोदी सरकार (Modi Government) का भी दूसरा कार्यकाल आधे से अधिक बीत चुका है, लेकिन रक्षा में आर एंड डी में वृद्धि के बजाय कमी ही आई है. यह तब है जब भारत ढाई मोर्चों पर वाह्य सुरक्षा से जुड़ी चुनौतियों से जूझ रहा है. अगर तुलनात्मक अध्ययन करें तो बढ़ते खतरे की आशंका के बीच भारत रक्षा अनुसंधान और विकास पर खर्च के मामले में चीन (China) और अमेरिका (America) जैसे देशों की तुलना में काफी पीछे है. एक संसदीय पैनल ने यह बात बुधवार को अपनी रिपोर्ट में कही. 

0.088 से भी कम हो अब रह गया 0.083 प्रतिशत
डीआरडीओ के लिए अनुदान की मांगों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट संसद में पेश की गई, जिसमें चिंता व्यक्त की गई कि पिछले वर्षों के दौरान समग्र जीडीपी में रक्षा अनुसंधान और विकास के खर्च के प्रतिशत में कोई वृद्धि नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तव में 2016-17 में प्रतिशत 0.088 प्रतिशत था, जो 2020-21 में घटकर 0.083 प्रतिशत हो गया. पैनल ने भारत और अन्य विकसित देशों के कुल रक्षा व्यय के साथ अनुसंधान एवं विकास पर व्यय का विश्लेषण किया. रिपोर्ट में कहा गया है, 'आर एंड डी पर कुल रक्षा व्यय के खर्च के विश्लेषण में यह चीन जैसे अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत कम पाया गया, जो कि 20 प्रतिशत है और संयुक्त राज्य अमेरिका अपने अपने रक्षा बजट की तुलना में अनुसंधान एवं विकास पर 12 प्रतिशत खर्च कर रहा है.'

यह भी पढ़ेंः हारे हुए नेताओं को बीजेपी नहीं भेजेगी विधान परिषद, फॉर्मूला तय

डीआरडीओ की जरूरतों से समझौता नहीं हो
समिति का विचार है कि मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए, जहां दुनियाभर में चल रहे संघर्षों के कारण खतरे की धारणा बढ़ रही है. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सर्वोपरि रखना जरूरी है. इसलिए पैनल ने सिफारिश की कि रक्षा अनुसंधान के लिए पर्याप्त धन मुहैया कराया जाना चाहिए, ताकि रणनीतिक परियोजनाओं को पूरी ताकत के साथ शुरू किया जा सके. डीआरडीओ के बजटीय आवंटन को देखते हुए पैनल ने नाखुशी जाहिर की. वित्तवर्ष 2022-2023 में डीआरडीओ को बजटीय आवंटन में 1659.80 करोड़ रुपये की कमी है, संसद पैनल ने अपनी रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया कि इससे संगठन की परिचालन आवश्यकताओं और अनुसंधान और विकास गतिविधियों में समझौता होना चाहिए.

रक्षा बजट का 5-6 फीसद रहा डीआरडीओ का बजट
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में डीआरडीओ का बजट रक्षा बजट का लगभग 5-6 प्रतिशत रहा है. हालांकि यह बढ़ नहीं रहा है और मुद्रास्फीति की लागत के अनुरूप है और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि एक बड़ी राशि रणनीतिक योजनाओं और सीसीएस परियोजनाओं और कार्यक्रमों, वेतन और भत्ते और अन्य गैर-वेतन राजस्व व्यय के लिए खर्च की जाती है, जिनमें से प्रत्येक जो अनिवार्य रूप से हर साल बढ़ता रहता है. वित्तवर्ष 2021-22 में डीआरडीओ ने 23460.44 करोड़ रुपये की राशि का अनुमान लगाया था, जबकि अंतिम आवंटन 18,227.44 करोड़ रुपये था, जो कि प्रारंभिक अनुमान से 5122.56 करोड़ रुपये कम है. यह आवंटन वर्ष 2021-22 के बजट अनुमान आवंटन से भी कम है.

यह भी पढ़ेंः असम : गैंगरेप के दो आरोपियों ने की भागने की कोशिश, पुलिस कार्रवाई में ढेर

डीआरडीओ को मांग के अनुरूप 1659.80 करोड़ कम
2022-23 के बजट अनुमान में डीआरडीओ ने 22,990 करोड़ रुपये की मांग की है, जबकि किया गया आवंटन 21,330.20 करोड़ रुपये है. इस प्रकार आवंटन में 1659.80 करोड़ रुपये की कमी है. पैनल ने कहा कि डीआरडीओ को बजट आवंटन में कटौती से संगठन की परिचालन जरूरतों और अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों में समझौता नहीं होना चाहिए. पैनल ने सिफारिश की कि डीआरडीओ को संशोधित अनुमानों पर अतिरिक्त धन की तलाश करनी चाहिए, ताकि इसकी अनुसंधान और विकास गतिविधियां निर्धारित समय सीमा के अनुसार आगे बढ़ें.

HIGHLIGHTS

  • रक्षा क्षेत्र में आर एंड डी 2020-21 में घट 0.083 फीसद
  • चीन जैसे अन्य विकसित देशों की तुलना में बहुत कम
  • इस साल भी डीआरडीओ को 1659.80 करोड़ रुपये कम मिले
Modi Government भारत America डीआरडीओ china Manmohan Singh DRDO मोदी सरकार Defence Budget मनमोहन सिंह Security सुरक्षा Research And Development अनुसंधान एवं विकास आर एंड डी रक्षा बजट
Advertisment
Advertisment