डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर नाबालिग़ से बलात्कार के मामले में पंचकुला सीबीआई कोर्ट के फैसले से पहले माहौल गर्म है। अनुयायियों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है।
स्थिति को संभालने के हरियाणा के पंचकुला, सिरसा, चंडीगढ़ छावनी में तब्दील हो गया है। स्थिति को देखते हुए यहां अर्धसैनिक बलों की करीब 150 कंपनियां तैनात की गई है।
दूसरी ओर डेरा सच्चा सौदा में बाबा राम रहीम के अनुयायियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उनके समर्थक दुआ कर रहे हैं फैसला बाबा के हक़ में आए। हालांकि अनुयायियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
राज्य के बड़े अधिकारियों की छुट्टियां पहले से ही रद्द कर दी गई है। इसके अलावा कोर्ट के फ़ैसले पर उत्तेजित समर्थकों को संभालने के लिए पुलिस से चंडीगढ़ क्रिकेट स्टेडियम को खाली कराया है ताकि ज़रुरत पड़ी तो इसे अस्थायी जेल में बदला जा सका।
अर्धसैनिक बलों और पुलिस पूरी तरीके से यहां मुस्तैद है। साथ ही पंजाब-हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश और यूपी की सीमाओं को भी सील किया गया है।
एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने कहा है, 'पंचकुला में सुरक्षा के सख़्त इंतज़ाम किए गए हैं। यहां तक की गुरमीत राम रहीम पर बलात्कार के केस में सुनवाई से पहले आर्मी की ज़रुरत महसूस की गई है।'
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर फैसले से पहले पंचकूला पुलिस छावनी में तब्दील
Source : News Nation Bureau