राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की नजर अब आज होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव पर होगी। पर्याप्त संख्या बल होने के कारण राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का उप-राष्ट्रपति बनना तकरीबन तय है। वह भैरों सिंह शेखावत के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की पृष्ठभूमि वाले दूसरे उप राष्ट्रपति होंगे। उप-राष्ट्रपति पद के लिए पांच अगस्त को होने वाले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता नायडू का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से है।
Source : News Nation Bureau