सोनू सूद को ट्वीट कर अपने नाना के लिए Oxygen मांगना अमेठी के इस युवक को पड़ा भारी? जानें क्‍या है सच्‍चाई

मामला अमेठी जिले से सामने आया हैं, जहां शशांक यादव नाम का एक युवक ने ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई.

author-image
Ritika Shree
एडिट
New Update
Sonu Sood

Sonu Sood( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कोरोना संक्रमण के इस दौर में तमाम जगहों से ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की किल्लत को लेकर ख़बरें आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग अपनों की जान बचाने के लिए मदद मांगते नजर आ रहे हैं. इस बीच यह भी देखने को मिल रहा है कि इस आपदा की घड़ी में कुछ लोग अफवाह और डर का माहौल पैदा करने से नहीं चूक रहे. ऐसा ही एक मामला अमेठी जिले से सामने आया हैं, जहां एक युवक ने ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई. मामला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय से जुड़ा होने की वजह से सांसद, जिला प्रशासन और पुलिस भी हरकत में आई. लेकिन जांच के बाद मामला फर्जी पाया गया. इसके बाद पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार किया और फिर चेतावनी छोड़ दिया. मीडिया रिर्पोट मामला दरअसल 26 अप्रैल की मध्य रात्रि का है. शशांक यादव नाम के एक युवक ने सोनू सूद को ट्वीट कर अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई. इस ट्वीट के बाद मीडिया के लोग भी अलर्ट हुए और अपने स्तर से ट्वीट को शेयर करना शुरू किया. ट्वीट वायरल होने पर पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी एक्टिव हुआ. सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि शशांक यादव से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. बाद में एक और ट्वीट आया, नाना जी गुजर गए.

मदद के लिए घर पहंची पुलिस तो...

इस बीच अमेठी पुलिस और सीएमओ ने भी शशांक यादव से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उसका फोन बंद पाया गया. अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ट्वीट के बाद हमने और सीएमओ साहब ने कई बार शशांक से संपर्क की कोशिश की. लेकिन फोन बंद था. हमें लगा कि मुश्किल की घड़ी में फोन किसी वजह से बंद हो गया होगा. लिहाजा हमने मोबाइल की लास्ट लोकेशन को ट्रेस किया और उसके घर पुलिस पहुंची. उस वक्त शशांक घर में सो रहा था.

डॉक्टर ने नहीं दी थी ऑक्सीजन की परामर्श

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि बुजुर्ग दूर के रिश्ते में शशांक के नाना लगते थे. वे 88 साल के थे और बीमार थे. हालांकि उन्हें न तो कोरोना था और न ही ऑक्सीजन के लिए कोई चिकित्सीय परामर्श ही डॉक्टर द्वारा दी गई थी. लेकिन केवल सेंसेशन पैदा करने  के लिए शशांक ने ट्वीट कर ऑक्सीजन की डिमांड की. शशांक ने भी पूछताछ में यह कबूला कि उससे गलती हुई. शशांक के खिलाफ रामगंज थाने में 188, 269,5 05, 03 महामारी अधिनियम और आपदा अधिनियम की धारा 54 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद 41 की नोटिस तामील करवाकर चेतावनी देते हुए उसे छोड़ दिया गया.

सेंसेशन फ़ैलाने के लिए किया ट्वीट

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहीं न कहीं गलत और भ्रामक जानकारी के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से पैनिक फ़ैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांग सकता है. उसके लिए हम हमेशा तैयार हैं. लेकिन इस आपदा के समय में अमेठी के लोगों से अपील है कि वे भ्रामक जानकारी न फैलाएं. क्योंकि झूठी डिमांड से कोरोना वारियर्स परेशान होंगे और जिन्हें वास्तव में जरुरत है उनकी मदद नहीं हो सकेगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कहीं न कहीं गलत और भ्रामक जानकारी के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से पैनिक फ़ैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से मदद मांग सकता है. उसके लिए हम हमेशा तैयार हैं. लेकिन इस आपदा के समय में अमेठी के लोगों से अपील है कि वे भ्रामक जानकारी न फैलाएं. क्योंकि झूठी डिमांड से कोरोना वारियर्स परेशान होंगे और जिन्हें वास्तव में जरुरत है उनकी मदद नहीं हो सकेगी.

HIGHLIGHTS

  • ट्वीट कर अपने नाना के लिए ऑक्सीजन की गुहार लगाई
  • पूछताछ के दौरान पता चला कि बुजुर्ग दूर के रिश्ते में शशांक के नाना लगते थे

Source : News Nation Bureau

smriti irani Amethi oxygen Social Media sonu sood twitter covid19 Help fraud tweet
Advertisment
Advertisment
Advertisment