पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले की चल रही है जांच : विदेश मंत्रालय

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के मामले की चल रही है जांच : विदेश मंत्रालय

author-image
IANS
New Update
Seema-Sachin go

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

 विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सीमा हैदर मामले की जांच चल रही है। विवरण उपलब्ध होने के बाद मामले पर कोई और जानकारी दी जाएगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला से संबंधित मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मामले की जांच चल रही है। अगर कोई जानकारी आएगी तो हम आपको बताएंगे।

उन्होंने साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान - क्या पाकिस्तान ने सीमा हैदर के लिए राजनयिक पहुंच की मांग की है? - सवाल के जवाब में अपनी बातें रखीं।

उन्होंने आगे कहा कि महिला को अदालत में पेश किया गया और अब वह जमानत पर बाहर है।

बताया जाता है कि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने खुलासा किया कि वह और उसका भारतीय साथी सचिन मीना फर्जी नामों से मार्च 2023 में लगभग एक सप्ताह तक नेपाल के एक होटल में ठहरे थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment