बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन

बच्ची सिंह रावत के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो 1992 में पहली बार वह अविभाजित उत्तर प्रदेश के विधानसभा सदस्य बने और 1993 में दूसरी बार चुने गए. 1996 से लगातार चार बार अल्मोड़ा से सांसद बने. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा राज्यमंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री रहे.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Bachhi Singh Rawat dies

पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन( Photo Credit : IANS)

Advertisment

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का रविवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के पाली गांव के रहने वाले बच्ची सिंह रावत इस समय हल्द्वानी में रहते थे. पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उन्हें शनिवार की दोपहर में एयर एंबुलेंस से हल्द्वानी से एम्स-ऋषिकेश में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा, भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ. भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें.

यह भी पढ़ें :एक अच्छे अंतर के साथ आराम से जीतूंगा पलक्कड़ सीट : श्रीधरन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. साथ ही शोकाकुल स्वजन को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे.

यह भी पढ़ें :बिहार में कोरोना के कारण नाइट कर्फ्यू, शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बची सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.भाजपा सांसद अजय भट्ट ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

यह भी पढ़ें :कोरोना रिपोर्ट की सही जांच न करने पर 4 एयरलाइन कंपनियों पर FIR का आदेश

बच्ची सिंह रावत के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो 1992 में पहली बार वह अविभाजित उत्तर प्रदेश के विधानसभा सदस्य बने और 1993 में दूसरी बार चुने गए. 1996 से लगातार चार बार अल्मोड़ा से सांसद बने. वह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रक्षा राज्यमंत्री और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री रहे.

 

HIGHLIGHTS

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री बची सिंह रावत का एम्‍स ऋषिकेश में निधन
  • पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत का निधन
  • मुख्‍यमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक

 

Senior BJP leader Bachhi Singh Rawat dies पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह रावत बच्ची सिंह रावत का निधन पूर्व रक्षा राज्यमंत्री बच्ची सिंह
Advertisment
Advertisment
Advertisment