राष्ट्रीय राजधानी में एम्स में भर्ती पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की स्थिति लगातार स्थिर बनी हुई है. अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जेटली का हालचाल जानने के लिये शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान पहुंचे थे. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि पूर्व मंत्री पर उपचार का असर हो रहा है. जेटली को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार सुबह एम्स के सघन निगरानी कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें-पंडित जवाहरलाल नेहरू की गलती को पीएम नरेंद्र मोदी ने सुधारा: शिवराज सिंह चौहान
अस्पताल ने जेटली के स्वास्थ्य का कोई नया बुलेटिन न तो शनिवार को और न ही रविवार को ही जारी किया है. एम्स ने शुक्रवार को बताया था कि डॉक्टरों की टीम उनकी उपचार की निगरानी कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा और लोकतांत्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर जेटली का हालचाल जाना.
यह भी पढ़ें-बकरीद पर देश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई, ईद प्रेम मानव सेवा का प्रतीक
HIGHLIGHTS
- वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली की हालत स्थिर
- शुक्रवार की सुबह 11 बजे एम्स में भर्ती किये गए थे जेटली
- पीएम मोदी और शाह सहित दिग्गज नेता पहुंचे थे एम्स
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो