कर्नाटक के सदानंद गौड़ा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. सदानंद गौड़ा 2019 के लोकसभा चुनावों में बेंगलुरू उत्तर सीट से दूसरी बार चुने गए हैं. वह पहली बार मई 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे. सदानंद गौड़ा को मई 2014 में पहले रेल मंत्री बनाया गया, लेकिन कुछ ही महीने के भीतर नवंबर 2014 में कानून व न्याय मंत्रालय में स्थानांतरित कर दिया गया और बाद में मंत्रिमंडल फेरबदल के दौरान जुलाई 2016 में सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन का प्रभार दिया गया.
केंद्रीय मंत्री एच.एन.अनंत कुमार के 12 नवंबर 2018 को आकस्मिक निधन के बाद सदानंद गौड़ा को रसायन व उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया, जिसका प्रभार उन्होंने सरकार के इस महीने खत्म हुए पांच साल के कार्यकाल तक निभाया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्य में 2013 के विधानसभा चुनावों में सत्ता से बाहर होने के बाद सदानंद गौड़ा राज्य में मई 2013 से मई 2014 तक प्रतिपक्ष के नेता रहे.
सदानंद गौड़ा कर्नाटक में एक अगस्त 2011 से जुलाई 2012 तक भाजपा के दूसरे मुख्यमंत्री रहे. पार्टी के राज्य के पहले मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा रहे, जिन्होंने 31 जुलाई 2011 को इस्तीफा दिया था. राज्य की राजनीति में लौटने से पहले गौड़ा मई 2009 से 2011 तक उडुपी-चिकमगलूर से और 2004 से 2009 तक मंगलोर (दक्षिण कन्नड़) से लोकसभा सदस्य थे.
HIGHLIGHTS
- कर्नाटक से दूसरी बार सांसद बने
- एक साल तक कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष भी रहे
- मोदी कैबिनेट में मिली जगह
Source : IANS