Advertisment

आपातकाल के दौरान आईजीपी रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी एस एस बाजवा का निधन

रिश्तेदार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जी एस संधू ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1950 बैच के अधिकारी बाजवा का शनिवार को निधन हो गया. आपातकाल के दौरान वह पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) थे.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आपातकाल के दौरान आईजीपी रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी एस एस बाजवा का निधन

पूर्व आईपीएस अधिकारी सुदर्शन सिंह बाजवा (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisment

हरियाणा के पूर्व आईपीएस अधिकारी सुदर्शन सिंह बाजवा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. परिवार के सदस्यों ने रविवार को यह जानकारी दी. वह 95 साल के थे. उनके रिश्तेदार ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) जी एस संधू ने बताया कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1950 बैच के अधिकारी बाजवा का शनिवार को निधन हो गया. आपातकाल के दौरान वह पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) थे.

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संधू ने बताया कि बाजवा केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रधान निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

संधू ने कहा कि अपने विशिष्ट करियर के दौरान आईपीएस अधिकारी को शानदार सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी मिला था.

और पढ़ें- आंध्र प्रदेश: MLA और EX MLA की हत्या से ग़ुस्साए समर्थकों ने डुम्बरीगुडा पुलिस थाने में लगाई आग

उन्होंने कहा, 'उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं.' संधू ने कहा कि उनका अंतिम संस्कार 25 सितंबर को होगा. उन्होंने साथ ही बताया कि परिवार बाजवा की बेटी के कनाडा से लौटने का इंतजार कर रहा है.

Source : News Nation Bureau

Indian Police Service IPS officer Punjab Cricket Association SS Bajwa
Advertisment
Advertisment
Advertisment