Advertisment

सुशील चंद्रा CBDT के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे

वरिष्‍ठ भारतीय राजस्‍व सेवा अधिकारी सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
सुशील चंद्रा CBDT के नए चेयरमैन का पद संभालेंगे
Advertisment

वरिष्‍ठ भारतीय राजस्‍व सेवा अधिकारी सुशील चंद्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड यानि CBDT का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। रानी सिंह नायर की जगह सुशील चंद्रा सीबीडीटी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

सीबीडीटी आयकर विभाग की प्रमुख नीति निर्माता संस्था है।

कैबिनेट की अप्‍वाइंटमेंट कमेटी ने रानी सिंह नायर के सेवानिवृत्‍त होने के बाद चंद्रा को सीबीडीटी का चेयरमैन बनाने को पहले ही मंज़ूरी दे चुकी है। रानी सिंह नायर 31 अक्‍टूबर को सेवानिवृत्‍त हो गई हैं और अब उनकी जगह सीबीडीटी के चेयरमैन का पद संभालेंगे।

चंद्रा 1980 बैच के भारतीय राजस्‍व सेवा (इनकम टैक्‍स कैडर) के अधिकारी हैं। पद संभालने तक वो सीबीडीटी के सदस्‍य (जांच) रहे हैं। चंद्रा आईआईटी से ग्रेजुएट हैं और उनका सीबीडीटी चेयरपर्सन के रूप में कार्यकाल अगले साल मई तक होगा।

Source : News Nation Bureau

CBDT sushil chandra
Advertisment
Advertisment
Advertisment