वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी को लोकपाल चुने जाने के लिये गठित सेलेक्शन पैनल में बतौर ज्यूरिस्ट चुना गया है। इसकी जानकारी केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को दी है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 11 मई को रोहतगी की नियुक्ति को लेकर सरकार ने फैसला लिया है।
साल 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद रोहतगी को भारत को अटॉर्नी जनरल को तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्होंने 2017 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
11 सितंबर 2017 के बाद वरिष्ठ वकील पीपी राव के निधन के बाद से सेलेक्शन पैनल में एमिनेंट ज्यूरिस्ट का पद खाली था। अब इस मसले की सुनवाई के लिये 2 जुलाई की तारीख तय की गई है।
लोकपाल की नियुक्ति को लेकर कॉमन कॉज़ एनजीओ की तरफ से दायर की गई अवमानना याचिका पर सुनवाई कर रही थी।
और पढ़ें: RSS के कार्यकर्ता से सीएम की कुर्सी तक, येदियुरप्पा का राजनीतिक सफर
Source : News Nation Bureau