शब्बीर शाह ने कुबूल किया पाकिस्तानी कनेक्शन, हाफिज सईद से होती थी फोन पर बात

प्रवर्तन निदेशालय ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से पूछताछ की है। इस पूछताछ में शब्बीर ने अपना पाकिस्तानी कनेक्शन कुबूल किया है। अब शब्बीर के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो सकता है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
शब्बीर शाह ने कुबूल किया पाकिस्तानी कनेक्शन, हाफिज सईद से होती थी फोन पर बात

अलगाववादी नेता शब्बीर शाह (फाइल)

Advertisment

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि पूछताछ के दौरान अलगाववादी नेता ने अपना पाकिस्तान के साथ कनेक्शन कुबूल किया है। इसके बाद अब शब्बीर के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो सकता है।

जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के नेता शब्बीर शाह से जब ईडी ने पूछताछ की तो शब्बीर ने कई राजों से पर्दा उठाया है। इन्हीं खुलासों के आधार पर ईडी अब आरोप पत्र दाखिल करेगी।

ईडी ने अपने आरोप-पत्र में कहा, 'शाह ने स्वीकारा है कि वह कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान स्थित वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद से फोन पर बात करता रहा है।' ईडी ने कहा, 'हाल में उसने हाफिज सईद से जनवरी 2017 में बात की थी।'

यह खुलासा उस आरोप-पत्र में किया गया है, जिसे ईडी ने मनी लांडरिंग के एक मामले की जारी जांच के सिलसिले में कथित हवाला कारोबारी मोहम्मद असलम वानी और शाह के खिलाफ दाखिल किया है।

आरोप-पत्र में यह भी कहा गया है कि कश्मीरी नागरिक मोहम्मद शफी शायार भी पाकिस्तान जाने से पहले उनके आंदोलन का हिस्सा था।

और पढ़ें: वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी की नन्हीं 'हीरल' से मुलाकात

आरोप-पत्र में कहा गया है, 'शाह फोन के जरिए शायार के संपर्क में था। काल डिटेल रिपोर्ट सीडीआर के विश्लेषण से पाया गया है कि शायार द्वारा उसके पाकिस्तानी नंबर 923005161648 से शब्बीर शाह के मोबाइल पर 22 जनवरी, 2017 से 26 जुलाई, 2017 तक किए गए 20 काल प्राप्त हुए हैं।'

ईडी के अनुसार, शायार से शाह की मुलाकात 1993-94 के दौरान जम्मू के केंद्रीय कारागार में हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद शायार अपने परिवार के साथ पाकिस्तान चला गया और रावलपिंडी में बस गया। वह अनंतनाग में पीपुल्स लीग नामक एक संगठन से जुड़ा हुआ था।

आरोप-पत्र में आगे कहा गया है, 'शाह ने कहा कि ये काल कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए पाकिस्तान से किए गए थे।'

ईडी ने कहा है, 'शाह ने स्वीकार किया है कि शायार शाह से तो बात करता था, लेकिन अपने परिवार से उसने पिछले 18-20 सालों से बात नहीं किया। शायार शाह के करीबी सहयोगी व चालक, फोटोग्राफर जमीर अहमद शेख के जरिए भी उसके मोबाइल नंबर 9469100898 पर शाह को काल करता है।'

ईडी ने यह भी कहा है कि शाह की जम्मू एवं कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी की वेबसाइट का आईपी एड्रेस पाकिस्तान के पेशावर का है और यह होस्ट 201212 डॉट कॉमहोस्टिंग डॉट काम है, और डोमेन संगठन का नाम कमीशन ऑन साइंस एंड टेक्नॉलजी है, जो पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत पेशावर में है।

शाह को ईडी ने 2005 के धन शोधन के एक मामले में पिछली 25 जुलाई को गिरफ्तार किया था। ईडी ने असलम वानी को छह अगस्त को गिरफ्तार किया था। वानी ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि उसने हवाला के जरिए शाह के पास 2.25 करोड़ रुपये पहुंचाए थे।

शब्बीर ने यह भी कुबूल किया कि पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा आता है जिसे घाटी में अशांति फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शब्बीर इस पैसों पर 3 प्रतिशत कमीशन देता था। बता दें कि ईडी ने शब्बीर से 62 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।

पार्टी का सूचना केंद्र सैटेलाइट टाऊन रावलपिंडी पाकिस्तान में है। वहीं शब्बीर शाह का पार्टी मुख्यालय श्रीनगर में है। बता दें कि शब्बीर के पास आय का कोई जरिया नहीं है और वह आयकर रिटर्न भी फाइल नहीं करता।

और पढ़ें: नाराज़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण राणे ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

ईडी ने बताया कि शब्बीर शाह की पार्टी के लिए चंदा केवल नगद में लिया जाता है। इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जाती है। ईडी ने शब्बीर शाह और असलम वानी को गिरफ्तार किया था इसके बाद यह पूछताछ की गई।

शब्बीर शाह के पास पाकिस्तान से आए करोड़ों रुपये होने का खुलासा असलम वानी ने ही किया था। फिलहाल दोनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Source : News Nation Bureau

ed ED interrogation Terrorist Hafiz Saeed Separatist Leader shabbir shah Enforcement Directorate
Advertisment
Advertisment
Advertisment