तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रही दो ट्रेनों के आपस में टकराने से ड्राइवर सहित 13 लोग घायल हो गए. ड्राइवर का शरीर केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बताया कि लिंगमपल्ली-फलकनुमा मल्टी-मॉडल परिवहन प्रणाली (एमएमटीएस) और कुर्नूल-सिकंदराबाद हुनड्रे इंटरसिटी एक्सप्रेस (17028) के आपस में टकराने के कारण 12 यात्री घायल हो गए. एमएमटीएस ट्रेन के ड्राइवर को कई चोट आई हैं और वह अभी केबिन में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई गई है.
एससीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर को बचाने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. एससीआर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ‘‘एमएमटीएस सेवा के छह डिब्बे और हुनड्रे एक्सप्रेस के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. उस्मानिया अस्पताल में 12 यात्रियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को छुट्टी दे दी गई है.’’ इसमें कहा गया है कि एससीआर के अधिकारी चिकित्सा दल और राहत वैन के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. दुर्घटना के बाद एक रेलगाड़ी को रद्द किया गया है, पांच को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और एक रेलगाड़ी के रूट को बदला गया है.