Advertisment

दो ट्रेनों के बीच गंभीर टक्कर, 13 लोग घायल, ड्राइवर केबिन में बुरी तरह से फंसा

एससीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर को बचाने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Maharashtra Rain

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

तेलंगाना के काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर धीमी गति से चल रही दो ट्रेनों के आपस में टकराने से ड्राइवर सहित 13 लोग घायल हो गए. ड्राइवर का शरीर केबिन में बुरी तरह फंसा हुआ है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने बताया कि लिंगमपल्ली-फलकनुमा मल्टी-मॉडल परिवहन प्रणाली (एमएमटीएस) और कुर्नूल-सिकंदराबाद हुनड्रे इंटरसिटी एक्सप्रेस (17028) के आपस में टकराने के कारण 12 यात्री घायल हो गए. एमएमटीएस ट्रेन के ड्राइवर को कई चोट आई हैं और वह अभी केबिन में फंसे हुए हैं. उन्हें निकालने की कोशिश जारी है. अधिकारियों ने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई गई है.

एससीआर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर को बचाने के लिए कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है. एससीआर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया, ‘‘एमएमटीएस सेवा के छह डिब्बे और हुनड्रे एक्सप्रेस के तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. उस्मानिया अस्पताल में 12 यात्रियों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो को छुट्टी दे दी गई है.’’ इसमें कहा गया है कि एससीआर के अधिकारी चिकित्सा दल और राहत वैन के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं. दुर्घटना के बाद एक रेलगाड़ी को रद्द किया गया है, पांच को आंशिक रूप से रद्द किया गया है और एक रेलगाड़ी के रूट को बदला गया है. 

hyderabad collision injured Train Train Driver
Advertisment
Advertisment
Advertisment