रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को आज की रात भी भायखला जेल में ही रहना होगा. सेशंस कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट अब इस मामले में कल अपना फैसला सुनाएगा. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की भायकुला जेल में बंद हैं. बुधवार को भायकुला जेल में रिया चक्रवर्ती को लाया गया. एसी, बेड-गद्दा पर सोने की आदी, ऐशो आराम और आलीशान बंगलों में रहने वाली अभिनेत्री रिया की बीती रात इस जेल की चारदीवारी के अंदर गुजारी. अब रिया की जमानत याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. रिया को आज की रात भी जेल में ही काटनी होगी. मंगलवार को रिया को उनके 'लिव इन पार्टनर' सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और उसके बाद ही उन्हें एक स्थानीय अदालत ने 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, मुंबई में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज
भायकुला जेल की जिस सेल में रिया चक्रवर्ती को रखा गया है, वह यह एक लॉकअप की तरह है. इस सेल में तीनों ओर दीवारें हैं और एक तरफ ग्रिल है. यह सेल सामान्य बैरक के पास है. सबसे अहम बात यह है कि शीना बोरा हत्याकांड मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी भी इसी जेल में बंद हैं और रिया का सेल इंद्राणी के बिल्कुल पास में ही है. रिया के जेल पहुंचने पर पहले उन्हें सामान्य बैरक में ही रखा गया, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों के चलते रिया को अलग सेल में भेज दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेल में रिया को शाम करीब 6 बजे डिनर दिया गया. जिसमें दो रोटी, चावल, दाल और सब्जी थी.
यह भी पढ़ेंः कंगना की दाऊद से की थी तुलना, खुद सरनाईक अवैध निर्माण में रहे शामिल
बता दें कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अन्य आरोपियों को सत्र अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें अभिनेत्री के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं. रिया की गिरफ्तारी उसके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के होम मैनेजर सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद हुई.
Source : News Nation Bureau