Advertisment

सेक्शुअल ओरिएंटेशन को सुप्रीम कोर्ट ने माना निजता का महत्वपूर्ण अंग

सेक्शुअल ओरिएंटेशन को निजता का अहम अंग करार देने के बाद अब LGBT समुदाय की उम्मीद बढ़ी है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
सेक्शुअल ओरिएंटेशन को सुप्रीम कोर्ट ने माना निजता का महत्वपूर्ण अंग
Advertisment

सुप्रीम कोर्ट ने सेक्शुअल ओरिएंटेशन को निजता के अधिकार के तहत महत्वपूर्ण अंग माना है। सेक्शुअल ओरिएंटेशन को निजता का अहम अंग करार देने के बाद अब LGBT समुदाय की उम्मीद बढ़ी है।

माना जा रहा है कि कोर्ट के इस कमेंट के बाद समलैंगिकता को अपराध मानने वाले आईपीसी के सेक्शन 377 को खत्म करने का रास्ता साफ हो सकता है। फिलहाल समलैंगिकता को लेकर सुप्रीम कोर्ट की लार्जर बेंच में सुनवाई चल रहा है।

नाज फाउंडेशन से संबंधित जजमेंट का जिक्र करते हुए चीफ जस्टिस सहित 4 जजों ने अपने जजमेंट में कहा कि सेक्शुअल ओरिएंटेशन (रुझान) निजता का महत्वपूर्ण अंग है।

धारा 377 को लेकर नाज फाउंडेशन के खिलाफ हाई कोर्ट के फैसले में इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था। जब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई थी तब हाई कोर्ट के फैसले को पलट दिया गया था।

इसे भी पढ़ेंः रविशंकर प्रसाद ने राइट टू प्राइवेसी पर SC के फैसले का किया स्वागत, कांग्रेस पर साधा निशाना

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान धारा-377 यानी होमोसेक्शुअलिटी को अपराध करार दिया था। समाज के छोटे हिस्से LGBT (लेस्बियन, गे, बाइसेक्शुअल और ट्रांसजेंडर) की ये बात है कि निजता का अधिकार जीवन के अधिकार का हिस्सा है।

हालांकि मामला अभी लार्जर बेंच में है। इस कारण इस पर फैसला लार्जर बेंच ही ले सकता है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court lgbt homosexuality right to privacy article 377 sexual orientation
Advertisment
Advertisment