दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शाहीन बाग का प्रदर्शन सिर्फ संयोग नहीं है, इसके पीछे गहरी साजिश है. शाहीन बाग के नाम पर दिल्ली में नई राजनीति का प्रयोग किया जा रहा है. इस किसी भी हाल में सफल नहीं होने देना है. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीति का ऐसा प्रयोग किया जा रहा है जो नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दोनों दल राजनीति का खेल खेल रहे हैं. इनकी सारी बातें उजागर हो चुकी हैं. संविधान और तिरंगे को सामने रखकर ध्यान बांटा जा रहा है और असली मुद्दे से ध्यान हटाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Parliament Session : संसद के दोनों सदनों में हंगामा, BJP ने लगाए जय श्रीराम के नारे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये लोग (शाहीन बाद के प्रदर्शनकारी) तिरंगा और संविधान को हाथ में लेकर सामने आ जाते हैं. न्यायालय लोगों को इंसाफ देते हैं. सर्वोच्च अदालत की भावना यही रही है कि विरोध प्रदर्शन से आम लोगों को परेशानी न हो सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान न हो. पुराने कई फैसलों में कोर्ट इस बात को कह चुका है लेकिन ये लोग कोर्ट की ही बात नहीं मानते हैं और बात करते हैं संविधान की. जिस संविधान ने न्यायपालिका को बनाया उसी न्यायपालिका की बात को यह लोग मानने को तैयार नहीं है. देश के टुकड़े-टुकड़े करने के नारे लगाए जाते हैं और विरोधी ऐसे लोगों को बचा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने लोकपाल को लेकर केजरीवाल सरकार पर बोला हमला, अन्ना आंदोलन पर उठाए सवाल
यही हाल रहा तो कल किसी और सड़क को रोकेंगे
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली से नोएडा आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन दिल्ली की जनता चुप है साइलेंट है. वोट बैंक की राजनीति देखकर लोग गुस्से में हैं. इस मानसिकता को यही रोकना जरूरी है. साजिश रचने वालों की साजिश रही तो किसी और सड़क को रोका जाएगा. इस साजिश को रोकने का काम दिल्ली की जनता कर सकती है. भाजपा को वोट देकर साजिश को रोकना होगा.
Source : News Nation Bureau