गाजियाबाद: धर्मांतरण केस में महाराष्ट्र से शहनबाज उर्फ बर्दा गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

गाजियाबाद: धर्मांतरण केस में महाराष्ट्र से शहनबाज उर्फ बर्दा गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
police

यूपी पुलिस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

गाजियाबाद: धर्मांतरण केस में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यूपी पुलिस ने महाराष्ट्र से शहनबाज उर्फ बर्दा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. शहनबाज पर गेमिंग के जरिए धर्मांतरण कराने का आरोप है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहनबाज मोबाइल पर गेमिंग के जरिए बच्चों और भोले-भाले लोगों को फंसाकर धर्मांतरण कराने की फिराक में लगा रहता था. पुलिस की स्पेशल टीम को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.  

दिल्ली से भी एक व्यक्ति गिरफ्तार
बता दें कि शनिवार की रात  दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. व्यक्ति पर धर्मांतरण के लिए कथित दबाव बनाने का आरोप है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुर्कमान गेट के रहने वाला संदीप सागर ने शिकायत दर्ज कराई थी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का निवासी मोहम्मद कलीम दिल्ली के मटिया महल में रहता है. कलीम उसे इस्लाम कबूल करने के लिए बहला-फुसलाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था, जब उसने इसका विरोध किया तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी. 

Source : News Nation Bureau

UP Conversion Case Noida religious conversion case CM Yogi on Conversion Case UP ATS conversion case
Advertisment
Advertisment
Advertisment