रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाज़ार, निफ्टी 9150 पार तो सेंसेक्स ने भी लगाई ऊंची छलांग

तेज़ी के माहौल में शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी जहां गुरुवार जहां रिकॉर्ड 9150 के स्तर के ऊपर जाकर बंद होने में कामयाब रहा वहीं सेंसेक्स ने भी 29600 स्तर पार करने में कामयाबी हासिल की।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाज़ार, निफ्टी 9150 पार तो सेंसेक्स ने भी लगाई ऊंची छलांग

रिकॉर्ड स्तर पर शेयर बाज़ार, निफ्टी 9150 पार तो सेंसेक्स ने भी लगाई ऊंची छलांग (फाइल फोटो)

Advertisment

तेज़ी के माहौल में शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी जहां गुरुवार जहां रिकॉर्ड 9150 के स्तर के ऊपर जाकर बंद होने में कामयाब रहा वहीं सेंसेक्स ने भी 29600 स्तर पार करने में कामयाबी हासिल की।

पहली बार निफ्टी 9150 के ऊपर बंद हुआ है। तेज़ी के माहौल में गुरुवार को निफ्टी ने 0.76% चढ़ कर 69 अंक के साथ 9158.45 के ऊंचे स्तर पर कारोबार समेटा। वहीं, सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड 29615 तक का स्तर छूने में कामयाबी हासिल की।

हालांकि कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 64% ऊपर 187 अंक की ऊंचाई के साथ 29585 के स्तर पर बंद हुआ। चौरतरफा खरीदारी के माहौल में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त रही और बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.5% बढ़त के साथ 13,900 के ऊपर बंद हुआ।

केंद्र सरकार EPF स्कीम में करेगी बदलाव, हाउसिंग स्कीम के तहत 4 करोड़ कर्मचारियों को होम लोन लेने में होगी आसानी

वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.4% की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1% बढ़कर बंद हुआ है। बाज़ार के कारोबारी सत्र के दौरान मेटल, आईटी, ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई।

निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.9%, आईटी इंडेक्स 1.2%, ऑटो इंडेक्स 0.7%, फार्मा इंडेक्स 0.6% और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5% की बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा बैंक निफ्टी 0.4% बढ़कर 21,250 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 1.2%, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1.5%, कंज्यूमर ड्युरेबल्स 1.7%, पावर इंडेक्स 1.8% और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.8% की तेजी आई है।

कारोबार से जुड़ी और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

nifty sensex share market BSE NSE US Federal Reserve
Advertisment
Advertisment
Advertisment