अंग्रेजी के कई अप्रचलित शब्दों के जरिए सोशल मीडिया (Social Media) पर बहस छेड़ने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) ने एक बार फिर से ऐसा शब्द दे दिया है कि लोगों को डिक्सनरी खोलनी पड़ रही है. थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक कार्टून शेयर किया है. इसमें उन्होंने कमेंट किया कि 'enunciation'. शब्दों का सही उच्चारण क्यों बहुत महत्वपूर्ण है.' थरूर ने लिखा कि 'ये उन सभी के लिए है जो मेरे भाषणों को लेकर रोजाना भद्दे कमेंट करते हैं. ये एक चेतावनी है कि क्यों एनुशिएशन (enunciation) जरूरी है.'
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर राहुल गांधी की नई तैयारी, कई नेताओं पत्रकारों को अनफॉलो किया
कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shahsi Tharoor) इस समय कोरोना संक्रमित होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. इस दौरान वो नियमित तौर पर सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं. वो अपनी शानदार शब्दावली से ट्विटर फॉलोअर्स को खुश करने के लिए जाने जाते हैं. इस बीच थरूर ने उन लोगों के लिए अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दी, जो उनके भाषण के बारे में रोजाना भद्दी टिप्पणी करते हैं. थरूर ने लिखा कि 'ये उन सभी के लिए है जो मेरे भाषणों को लेकर रोजाना भद्दे कमेंट करते हैं. ये एक चेतावनी है कि क्यों एनुशिएशन जरूरी है.'
इससे पहले थरूर ने ट्विटर पर 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन' (Folkinokinihilipilification) शब्द का इस्तेमाल किया जिसके उच्चारण एवं अर्थ को लेकर चर्चा होनी लगी. लोकसभा सदस्य थरूर ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ दोस्ताना संवाद के दौरान इस शब्द का उपयोग किया था. दरअसल केटी रामा राव का कहना था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में लाई जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं जिनका उच्चारण आसान नहीं होता है. थरूर ने इसका जवाब देते हुए लिखा 'फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन.'
ये भी पढ़ें- सागर धनकड़ मर्डर केस : कोर्ट ने सुशील कुमार की रिमांड बढ़ाने की मांग पर आदेश सुरक्षित रखा
वहीं जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था, तो पूरे देश के साथ शशि थरूर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. हालांकि उन्होंने इस दौरान ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसका अर्थ लोगों को समझ ही नहीं आया. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ऑस्ट्रेलिया को अपनी ट्रेडमार्क शैली में ट्रोल किया. थरूर ने सीरीज जीत पर खुशी जाहिर करते हुए अपने 'वर्ड ऑफ द डे' एपिकैरिकेसी (Epicaricacy) को ट्विटर पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'एपिकैरिकेसी (epicaricacy), मैं दंगाई किस्म का नहीं हूं, लेकिन आज इन कॉमेंट्स को पढ़कर काफी खुशी हो रही है.'
HIGHLIGHTS
- शशि थरूर ने हेटर्स को दिया जवाब
- शशि के शब्द का मतलब ढूंढने के लिए लोगों ने खोली डिक्सनरी