पूर्व केंद्रिय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर के ग्रह नक्षत्र इन दिनों कुछ खास नहीं चल रहे है. दरअसल, आजकल शशि थरूर जो कुछ भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे उसके लिए वो ट्रोल हो जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने मशहूर शायर मिर्जा गालिब को श्रद्धांजलि देते हुए एक शायरी पोस्ट की, जिसके बाद उन्हें आधिकारिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी. रविवार को थरूप ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खुदा की मोहब्बत को फना कौन करेगा? सभी बंदे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा? ऐ खुदा, मेरे दोस्तों को सलामत रखना, वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज, वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा.'
ख़ुदा की मोहब्बत को फ़ना कौन करेगा?
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 20, 2019
सभी बन्दे नेक हों तो गुनाह कौन करेगा?
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना
वरना मेरी सलामती की दुआ कौन करेगा
और रखना मेरे दुश्मनों को भी महफूज़
वरना मेरी तेरे पास आने की दुआ कौन करेगा...!!!
Mirza Ghalib’s 220th birthday. So many great lines....
इस पोस्ट के बाद ही उन्हें ट्रोल का सामना करना पड़ा. आम जनता समेत गीतकार जावेद अख्तर ने शशि के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि ना वो गालिब की लिखी पंक्तियां हैं और ना ही आज गालिब का जन्मदिन है. जावेद अख्तर ने थरूर के इस ट्वीट पर लिखा, 'पंक्तियां गालिब की नहीं हैं और शायर का जन्मदिन 27 दिसंबर को होता है.'
इसके आगे जावेद अख्तर ने लिखा, 'शशि जी जिस भी शख्स ने आपको यह लाइन्स दी हैं, उसपर दोबारा भरोसा नहीं करना चाहिए. यह स्पष्ट है कि किसी ने आपकी साहित्यिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए आपसे इन लाइन्स का इस्तेमाल कराया है.'
इसके बाद थरूर ने लिखा, 'गालिब जी मेरे ऑल टाइम फेवरिट हैं, लेकिन आज उनका जन्मदिन नहीं है. मुझे गलत जानकारी दी गई, लेकिन फिर भी इन पंक्तियों का आनंद लें.' इसके आगे एक अलग ट्वीट में थरूर ने जावेद अख्तर को शुक्रिया अदा करते हुए लिखा,'जावेद अख्तर जी और मेरे अन्य दोस्तों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे मेरी गलती का एहसास कराया. जिस तरह हर अच्छा कोट विंस्टन चर्चिल से जोड़ दिया जाता है, भले ही वह उनका ना हो ठीक उसी तरह जो भी शायरी लोगों को ज्यादा पसंद आ जाती है लोग उसका क्रेडिट मिर्जा गालिब को दे देते हैं.'
ये भी पढ़ें: थ्री लैंग्वेज सिस्टम पर बोले शशि थरूर, साउथ में हिंदी है, नॉर्थ में मलायम या तमिल का नामलेवा नहीं
वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता उल्ट तिरंगा रखने के लिए काफी ट्रोल हुए थे. थरूर ने गुरुवार को अपने दफ्तर में जेल में बंद पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट की पत्नी और बेटे से मुलाकात की थी. इस मुलाकात की फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'साहसी श्वेता भट्ट और उनके बहादुर बेटे शांतनु से मुलाकात की.लंबे समय से कैद उनके पति को लेकर चर्चा की, न्याय जरूर होना चाहिए.'
Had a moving meeting yesterday with courageous ShwetaBhatt & her brave son Shantanu to discuss the prolonged detention of her husband @sanjivbhatt. Justice must be done! pic.twitter.com/8BHUBRpzEa
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 19, 2019
इस फोटो में उनकी टेबल पर रखा उल्ट तिरंगा दिख रहा है, जिसकी फोटो अब वायरल हो रही है.