Advertisment

HOWDI Modi को काउंटर करने के चक्‍कर में भारी भूल कर बैठे शशि थरूर, उड़ीं धज्‍जियां

अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्‍टन में मेगा शो HOWDI MODI के दौरान उमड़ी भीड़ को काउंटर करने के चक्‍कर में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर भारी भूल कर बैठे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
HOWDI Modi को काउंटर करने के चक्‍कर में भारी भूल कर बैठे शशि थरूर, उड़ीं धज्‍जियां

HOWDI Modi को काउंटर करने के चक्‍कर में भारी भूल कर बैठे शशि थरूर

Advertisment

भारी-भरकम अंग्रेजी शब्‍दों का प्रयोग कर टि्वटर यूजर को चकित करने वाले शशि थरूर आज टि्वटर पर ट्रोल हो रहे हैं. अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ह्यूस्‍टन में मेगा शो HOWDI MODI के दौरान उमड़ी भीड़ को काउंटर करने के चक्‍कर में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर भारी भूल कर बैठे. दरअसल, शशि थरूर ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 1954 में अमेरिका में नेहरू और इंडिया गांधी (शायद वे इंदिरा गांधी लिखना चाह रहे थे). उन्‍होंने लिखा, अमेरिकी जनता के उत्साह को देखें. बिना किसी विशेष जनसंपर्क अभियान, भीड़ प्रबंधन या मीडिया प्रचार के.

एक टि्वटर यूजर ने लिखा, आखिरकार यह इंडिया गांधी कौन हैं? एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, आप अब भी विश्‍वास करते हैं कि इंदिरा गांधी ही इंडिया थीं और इंडिया ही इंदिरा गांधी है. आखिर इस विजिट का क्‍या परिणाम निकला. भारत को अमेरिका का प्रतिबंध झेलना पड़ा. रिचर्ड निक्‍सन ने इंदिरा गांधी को तब अपशब्‍द भी बोले थे. एक यूजर ने शशि थरूर के ट्वीट में गलतियों को उजागर करते हुए इंडिया को इंदिरा गांधी, यूएस को सोवियत संघ और 1954 के बदले 1956 और अमेरिकन पब्‍लिक को सोवियत संघ की जनता मार्क किया है.

एक अन्‍य यूजर ने लिखा है, थरूर साहब इंदिरा गांधी को इंडिया और सोवियत संघ को अमेरिका समझ रहे हैं. एक अन्‍य यूजर लिखते हैं, कम ऑन शशि जी... वर्तमान की तुलना भूत से मत कीजिए. एक यह स्‍वर्णिम काल है और एक आपका गौरवमयी इतिहास. वर्तमान में जियो और मोदी जी को पस्‍त करो. आपका तथाकथित गौरवमयी इतिहास अब कुछ भी नहीं है. एक अन्‍य यूजर कहते हैं, ये कांग्रेस को क्‍या होता जा रहा है. वैचारिक रूप से दिवालिया हो गई है क्‍या? कांग्रेस में हर कोई राहुल गांधी बनने की कोशिश क्‍यों कर रहा है. ट्वीट करते समय देख तो लिया करो.

एक दूसरे यूजर ने शशि थरूर को जवाब देते हुए लिखा, पहली बात यह कि यह तस्वीर अमेरिका की नहीं बल्कि 1956 के मास्को की है और यह कांग्रेस की असली कल्चर को दिखाती है ..1954 में इंदिरा गांधी किसी भी पद पर नहीं थी फिर किस हैसियत से नेहरू उन्हें इस तरह रैली में लेकर निकले ?? एक यूजर ने आपत्‍ति जताते हुए लिखा है,
'कदली सीप भुजंग मुख, स्वाति एक गुण तीन.
जैसी संगति बैठिये, तैसो ही फल दीन.'

एक अन्‍य यूजर का कहना है, अमेरिका और रूस के महत्‍व को समझिए. रूस के साथ भारत के संबंध प्रारंभ से ही मधुर रहे हैं. अमेरिका का क्रेडिट भी जवाहरलाल नेहरू को दीजिएगा क्‍या? यह दिखाता है कि आप मोदी जी से कितना जलते हैं.

अंत में गलती का अहसास होने पर शशि थरूर ने अपने पोस्‍ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, मुझे बताया गया है कि यह तस्वीर शायद यूएसएसआर के दौरे की है, अमेरिका की नहीं. यदि ऐसा है, तब भी यह संदेश को बदल नहीं सकता है. तथ्य यह है कि पूर्व प्रधानमंत्रियों ने विदेशों में भी लोकप्रियता हासिल की.

Source : सुनील मिश्र

PM Narendra Modi Indira gandhi Shashi Tharoor pandit jawaharlal nehru Howdi Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment