कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह दोबारा सत्ता में सत्ता में आती है तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरुर ने कहा, 'अगर बीजेपी दोबारा लोकसभा चुनाव जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान वैसा नहीं रह जाएगा जैसा हम जानते हैं।'
उन्होंने कहा कि दोबारा बीजेपी के जीतने के बाद उनके पास भारत के संविधान की धज्जियां उड़ाने के लिए सब कुछ होगा और वे एक नया संविधान लिखेंगे।
शशि थरूर ने कहा, 'वो नया संविधान हिंदू राष्ट्र के संजोए गए सिद्धांतों पर होगा जो अल्पसंख्यकों के लिए समानता को मिटा देगा। जिससे हिंदू पाकिस्तान की स्थापना हो जाएगी।'
उन्होंने कहा कि लेकिन वह नहीं होगा जो महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और अन्य महान नायकों ने आजादी के लिए संघर्ष किए थे।
वहीं शशि थरूर के आरोपों का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'शशि थरूर ने कहा है कि अगर 2019 में बीजेपी सत्ता में दोबारा आएगी तो भारत हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा। शर्मनाक, कांग्रेस पार्टी भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।'
संबित पात्रा ने कहा कि 'हिंदू आतंकवाद' से लेकर 'हिंदू पाकिस्तान' तक कांग्रेस की पाकिस्तानी तुष्टीकरण की नीतियां बेमिसाल है।
और पढ़ें: विवाहेत्तर संबंध में महिला दोषी? SC में केंद्र ने याचिका का किया विरोध
Source : News Nation Bureau