चार राज्यों की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट और यहां के बालीगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. आसनसोल से टीएमसी उम्मीदवार एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख से भी ज्यादा मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को काफी बड़े अंतर से हराया है. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की सायरा शाह हलीम को 19,908 मतों के अंतर से हराया.
आसनसोल लोकसभा उपचुनाव पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, " पहले कुछ जगहों पर 'खेला होबे' ईवीएम के साथ होता था लेकिन यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव बिना किसी डर के होते थे. यह जीत टीएमसी, सीएम ममता बनर्जी और आसनसोल के लोगों की है.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी देश की पसंदीदा और लोकप्रिय नेता हैं. वह एक गेम-चेंजर (2024 के चुनावों में) होंगी और हम बिहार समेत हर स्थान पर उनके साथ रहेंगे जहां वह जाएंगी.
Mamata Banerjee is country's favourite and popular leader. She will be a game-changer (in 2024 polls) and we will stay with her where she goes including Bihar: TMC leader Shatrughan Sinha in Asansol, West Bengal
— ANI (@ANI) April 16, 2022
बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में राजद ने शानदार जीत हासिल की है. राजद प्रत्याशी अमर पासवान ने भाजपा की बेबी कुमारी को 35000 से अधिक मतों के अंतर से हराया. अमर पासवान को 82562, जबकि बेबी कुमारी को 45909 मत मिले. वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले. छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार को हराकर सीट को कांग्रेस के खाते में ला दी है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तरी सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार पर जीत हासिल कर ली है. इस तरह लोकसभा की 1 और विधानसभा की 4 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुला.
West Bengal: Mamata Banerjee thanks voters as TMC inches closer to victory in by-polls
— ANI Digital (@ani_digital) April 16, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/8ln5Bjs4BP#MamataBanerjee #WestBengalBypolls pic.twitter.com/uWHDOqFu2m
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आसनसोल लोकसभा के मतदाताओं को ट्वीट कर धन्यवाद कहा है. उन्होंने लिखा, ‘मैं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर विश्वास जताने के लिए एक बार फिर मतदाताओं को सलाम.’
HIGHLIGHTS
- आसनसोल से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता शत्रुघ्न सिन्हा की भारी जीत
- बालीगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो जीते
- बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर राजद की शानदार जीत