पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने पर अभिनेता और बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना को सैल्यूट किया है। साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत जारी रखने का सुझाव भी दिया।
सिन्हा ने कहा, “मुझे लगता है बातचीत जारी रहनी चाहिये। मुद्दों को बातचीत के माध्यम से सुलझाने की ज़रूरत है। युद्ध मामले का हल नहीं है।”
अपनी बायोग्राफी की लॉन्च में आए सिन्हा ने कहा,”इस कार्रवाई के लिये, मै प्रधानमंत्री और सेना को सलाम करता हूं। ” उन्होंने कहा कि युद्द अंतिम विकल्प होना चाहिये।
बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद पर सिन्हा ने कहा कि “देश पहले” आता है।
Source : News Nation Bureau