Advertisment

कांग्रेस ने शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कसा तंज

पिछले 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में राज करने वाली शीला दीक्षित को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है. अजय माकन ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए शीला दीक्षित को बधाई दी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कांग्रेस ने शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाया, कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर कसा तंज

शीला दीक्षित, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री

Advertisment

पिछले 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में राज करने वाली शीला दीक्षित को प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बनाया है. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने शीला दीक्षित को दिल्ली कांग्रेस का चीफ बनाए जाने की घोषणा की. उन्होने बताया कि देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया, हारुन युसूफ को कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.  80 वर्षीय शीला दीक्षित तीन बार लगातार दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. 

1998 से 2013 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबा कार्यकाल बिता चुकीं दीक्षित ने कहा, 'मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि पार्टी ने मुझे यह अवसर दिया है.'

पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के साथ गठबंधन की संभावनाओं पर चुप्पी कायम रखी. फ़िलहाल दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि सदन में नहीं है. आप पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने हाल ही में दावा किया था कि आप और कांग्रेस दिल्ली में आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा था कि आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गठबंधन के लिए इच्छुक हैं.

अजय माकन ने ट्विटर पर ऐलान करते हुए शीला दीक्षित को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शीला दीक्षित जी को पुन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं! उनके आधीन,मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुअवसर मिला! मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुआई में हम,मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे!'

4 जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले माकन ने इस्तीफे की घोषणा करते हुए ट्वीट किया था. माकन ने लिखा, '2015 दिल्ली विधानसभा चुनाव के उपरांत बतौर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पिछले चार वर्षों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कवर करने वाली मीडिया द्वारा एवं हमारे नेता राहुल गांधी जी द्वारा, मुझे अपार स्नेह और सहयोग मिला. इन कठिन परिस्थितियों में यह आसान नहीं था. इसके लिए ह्रदय से आभार.'

आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने भी शीला दीक्षित को बधाई दी और केजरावाल पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'शीला दीक्षित को दुबारा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनी. शीला के सामने केजरीवाल कितने बौने लगने लगे हैं. शीला के घोटालों को छिपाने, जो जांच मैंने करवाई थी उसको दबाने के बाद अब उसी शीला के साथ मंच पर चढ़ने को बेकरार.'

बता दें कि करीब चार साल पहले अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अजय माकन ने इस्तीफ़ा दे दिया था. चार साल में अजय माकन को लेकर अंदरूनी मतभेद भी शुरू हो गया था. पहले से ही अध्यक्ष के तौर पर शीला दीक्षित का नाम सबसे आगे बताया जा रहा था. पूर्व पीसीसी चीफ जेपी अग्रवाल, राजेश लिलोठिया, योगानंद शास्त्री और देवेंद्र यादव के नाम की भी चर्चा जोरों पर थी. केजरीवाल ने साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में शीला दीक्षित को हराया था.

congress Delhi Congress President Sheila Dixit
Advertisment
Advertisment
Advertisment