Advertisment

परिवार के इन सदस्यों को अकेला छोड़ गईं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित

शीला दीक्षित के दो संतान हैं, बेटा संदीप दीक्षित और बेटी लतिका दीक्षित

author-image
Sushil Kumar
New Update
परिवार के इन सदस्यों को अकेला छोड़ गईं पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित

sheila-dixit-passes-away-to-left-family-member-inclusing-son-daughter

Advertisment

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वे 81 साल की थीं. उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. शीला दीक्षित का परिवार खुशियों से भरा था. उनके परिवार में सास-ससुर, पति थे. जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. बेटा-बेटी, पोता और पोती हैं. शीला दीक्षित के एक बेटा और एक बेटी हैं. उनके बेटे का नाम संदीप दीक्षित हैं. जो दिल्ली के सांसद रह चुके हैं. उनके पति का नाम विनोद दीक्षित हैं. उनका निधन हो गया है.

यह भी पढ़ें - कॉमनवेल्‍थ घोटाले ने शीला दीक्षित की छवि को पहुंचाया इतना नुकसान कि...

शीला दीक्षित के ससुर का नाम उमाशंकर दीक्षित हैं. उनके बेटी का नाम लतिका दीक्षित हैं. दामाद का नाम इमरान है. बेटे संदीप दीक्षित की दो बेटियां हैं. तारा और यामिनी दीक्षित हैं. शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च 1938 को हुआ था. दिल्ली के कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी. ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी. इनके पति स्व. श्री विनोद दीक्षित भारतीय प्रशासनिक सेवा के सदस्य रहे थे.

HIGHLIGHTS

  • शीला दीक्षित ने परिवार के सदस्यों को छोड़ गईं
  • परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं
  • पति विनोद दीक्षित का निधन हो चुका है
Senior Congress leader Sheila dikshit Delhi’s longest serving chief minister Sheila Dikshit age Sheila Dikshit family
Advertisment
Advertisment