सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बिहार पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. बिहार पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए मुंबई पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए है. वहीं सुशांत की बहन मीतू सिंह और उनके दोस्त कृष्णा शेट्टी का बयान भी दर्ज कराया गया है. सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर देश की बहस में एक्टर शेखर सुमन ने कहा कि अब जो सुराग मिल रहे हैं उससे लगता है कि मास्टरमाइंड कोई और है. उन्होंने कहा कि इस मामले में रिया एक छोटी कड़ी है. सुशांत की मौत का मास्टरमाइंड अभी भी छिपा हुआ है. अगर एक सिरा मिल गया तो बाकी भी मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Exclusive : नई शिक्षा नीति पर बोले निशंक, पढ़ाई के साथ बढ़ेगा कौशल भी
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जो सुशांत के साथ हुआ वो मेरे साथ भी चाहते थे, लेकिन वो इसमें कामयाब न हो सके. मुझे नीचा दिखाने के लिए उन लोगों ने बहुत कोशिश की, लेकिन मैंने टेलीविजन से मुकाम पा लिया. मेरा बेटा भी उनके शिंकजे में है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह भी निकल आएगा.
शेखर सुमन ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे फिल्मों में आगे बढ़ने के लिए रोका गया. यहां कोई भी डायरेक्ट और प्रोड्यूसर बन जाता है. आखिर 200 करोड़ की फिल्म बनी है तो ये पैसा कहां से आया, इसकी जांच क्यों नहीं होती. बॉलीवुड के लोग टेलीविजन से आने वाले कलाकारों से चिढ़ते हैं.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
शेखर सुमन ने कहा कि बॉलीवुड सिर्फ अपने लोगों को अवार्ड देता है. बॉलीवुड को एक इंडस्ट्री का दर्जा देना एक गुनाह है. शेखर सुमन ने इस बात को भी माना की इंडस्ट्री में नेपोटिज्म है.
Source : News Nation Bureau