दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को पहली बार मेयर पद मिला है. वहीं, दिल्ली को 10 साल बाद महिला मेयर मिली है. आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार डॉ शैली ओबेरॉय को दिल्ली का मेयर चुना गया है. शैली ओबेरॉय को 150 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता को 116 वोट ही मिल पाए. मेयर पद के लिए मुकाबला मुख्य रूप से AAP और BJP के बीच चल रहा था. इसमें शैली ओबेरॉय ने रेखा गुप्ता को हराकर मेयर का चुनाव जीत लिया है. करीब तीन महीने की सियासी खींचतान के बाद आप ने मेयर पद पर कब्जा जमाया है. आखिर कौन हैं शैली ओबेरॉय जिसपर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है. तो आइए आपको समझाते हैं कि शैली ओबेरॉय कौन हैं और उनका प्रोफाइल क्या है.
यह भी पढ़ें: Delhi Mayor Election: डॉ. शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर, AAP में खुशी की लहर
दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रह चुकी हैं शैली ओबेरॉय
39 साल की शैली राजनीति में कदम रखने से पहले वह दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी रह चुकी हैं. शैली हाल ही में पीएचडी की डिग्री भी ली है. वह इग्नू से दर्श्नशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की हैं. शैली ओबेरॉय तेज तर्रार युवा नेता हैं और इंडियन कॉमर्स संघ की सदस्य भी हैं. कॉलेज प्रोफेसर से सियासत की पिच पर उतरने वाली शैली ओबेरॉय 2022 में पहली बार पार्षद बनी हैं. पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद का चुनाव जीतकर एमसीडी में पहुंची हैं. वह बीजेपी उम्मीदवार दीपाली कपूर को हराकर वार्ड 86 की पार्षद बनी हैं. इस चुनाव में शैली को 9987 मत मिले थे. वहीं उनकी प्रतिद्वंदी दीपाली कपूर को 9718 वोट हासिल हुए थे.
भाजपा 15 साल बाद बहुमत में पछड़ा
दिल्ली में एमसीडी चुनाव 4 दिसंबर को हुए थे. 8 दिसंबर को रिजल्ट आया था. करीब तीन महीनों तक चले सियासी घमासान के बाद आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ओबेरॉय मेयर का चुनाव जीती हैं. दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में 15 साल बाद भाजपा बहुमत से दूर रह गई थी. आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया करते हुए 150 सीटे हासिल की थी. 250 सीट के सदन में मेयर बनने के लिए 138 का आंकड़ा चाहिए था. भाजपा के पास 104 पार्षद थे. वहीं, आप के पास 134 से ज्यादा पार्षद चुनाव जीते थे.