प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘शिक्षक पर्व’ (Shikshak Parv) का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन सम्मेलन में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिक्षकों और छात्रों से रूबरू हो रहे हैं. इसके साथ ही वो शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री मोदी शिक्षकों और छात्रों को संबोधित कर रहे हैं. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय नई शिक्षा नीति 2020 को आगे बढ़ाने और शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए 5 से 17 सितंबर के बीच शिक्षक पर्व मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 7 सितंबर को सुबह 10.30 बजे शिक्षक पर्व 2021 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के तमाम शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया. कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ा. इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की.
प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद क्या-क्या कहा, डालते हैं एक नजर-
शिक्षक और बच्चों के बीच रिश्ता पेशेवर ना होकर पारिवारिक होता है -पीएम
देश लगातार शिक्षा क्षेत्र में नए निर्णय ले रहा है -पीएम
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में समाज को अपना योगदान देना है -पीएम
शिक्षकों को नई व्यवस्थाओं और तकनीकों के बारे में तेजी से सीखना होता है -पीएम
भारत के शिक्षकों में किसी भी ग्लोबल स्टैंडर्ड पर खरा उतरने की क्षमता-पीएम
हमारे शिक्षकों के लिए पढ़ाना एक मानवीय संवेदना है, एक पवित्र नैतिक कर्तव्य है-पीएम
भारतीय सांकेतिक भाषा शब्दकोश, बोलने वाली किताब का शुभारंभ किया
हमने जो मुश्किल समय जो सीखा उसे नई दिशा देनी है-पीएम
कोरोना काल में हमने देखा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था का सामर्थ्य कितना है - पीएम
शिक्षा के क्षेत्र में कई पहलुओं का शुभारंभ
देश ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास का संकल्प लिया - पीएम
शिक्षक पर्व 2021 का हुआ उद्घाटन
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें जीत की बधाई दी. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों ने इस कठिन समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है, सराहनीय है.
Source : News Nation Bureau