दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का निधन हो गया है. शीला दीक्षित 81 साल की थीं. वो 1998 से लेकर 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. कांग्रेस के तमाम नेता गम में डूब गए हैं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके शीला दीक्षित के निधन पर गहरा शोक जताया. अशोक गहलोत ने कहा, 'शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख और दर्द हुआ. यह कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह एक मास लीडर थी. वो बेहद याद आएंगी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को शक्ति.
Deeply shocked and anguished to know about the demise of Sheila Dixit Ji. it is a great loss for Congress Party. She was a mass leader and would be hugely missed. May her soul RIP and may God give strength to the bereaved family. pic.twitter.com/tKwEolKIYb
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 20, 2019
कांग्रेस नेता राहुल गांधी शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताया. राहुल गांधी ने कहा, 'मुझे कांग्रेस पार्टी की एक प्यारी बेटी शीला दीक्षित जी के निधन के बारे में सुनकर बहुत बुरा लग रहा है. मैंने शीला दीक्षित के साथ एक करीबी व्यक्तिगत बंधन साझा किया था. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना उनके परिवार और दिल्ली के नागरिकों के प्रति है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से 3 टर्म सीएम के रूप में सेवा दी.
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनकी मृत्यु से देश ने एक समर्पित कांग्रेस नेता को खो दिया. दिल्ली के लोग विकास कार्यों के लिए उन्हें याद करेंगे.
Former PM Manmohan Singh: I'm shocked to hear the sudden passing away of Smt #ShielaDixit. In her death the country has lost a dedicated Congress leader of the masses. People of Delhi will always remember her contribution to Delhi's development during her tenure as CM for 3 terms pic.twitter.com/O7b2Byg8sl
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शीला दीक्षित के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शोक जताया. प्रियंका गांधी ने कहा, 'शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ. उन्होंने मुझसे बहुत प्यार किया. उन्होंने दिल्ली और देश के लिए जो कुछ भी किया लोग उन्हें याद रखेंगे. वह पार्टी की एक बड़ी नेता थीं, पार्टी के प्रति उनका योगदान, राष्ट्र की राजनीति और विशेष रूप से दिल्ली के लिए, अपार है.'
Priyanka Gandhi Vadra, Congress: Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. She loved me, whatever she did for Delhi&the country, people will remember it. She was a big leader of party,her contribution towards party, politics of nation
— ANI (@ANI) July 20, 2019
& especially to Delhi, is immense. pic.twitter.com/scRoecyckJ
दिल्ली कांग्रेस ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, 'दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री,व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति शीला दीक्षित का आज दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में निधन हो गया है. हम भगवान से प्रार्थना करते है उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को ये गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.'
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री,व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति शीला दीक्षित का आज दिल्ली के एस्कॉर्ट्स अस्पताल में निधन हो गया है। हम भगवान से प्रार्थना करते है उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को ये गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। pic.twitter.com/2EbanbLOT3
— Delhi Congress (@INCDelhi) July 20, 2019
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने भी शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया.
We lost one star in the constellation of Indian Politics today. A guiding force for many and at the helm of India’s Capital for 3 terms, #SheilaDixit will live till eternity for her work and her ideology. My condolences to her family and dear ones. May her soul Rest in Peace.
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) July 20, 2019