Advertisment

राहुल के समर्थन में उतरी बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना

सावंत ने सवालिया लहजे में पूछा, 'यह किस तरह का रवैया है ? दिल्ली पुलिस की कार्रवाई निंदनीय और शर्मनाक है।'

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
राहुल के समर्थन में उतरी बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में उतर गया है। शिवसेना ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा राहुल गांधी को हिरासत में लिया जाना 'शर्मनाक' है।

Advertisment

शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद अरविन्द सावंत ने कहा, 'राहुल गांधी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर कथित आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक के परिवार से मिलने से नहीं रोका जाना चाहिए था।'

सावंत ने सवालिया लहजे में पूछा, 'यह किस तरह का रवैया है ? दिल्ली पुलिस की कार्रवाई निंदनीय और शर्मनाक है।' साथ ही जोड़ा कि पूर्व सैनिक की आत्महत्या का राजनीतिकरण किया जाना ठीक नहीं था।

सावंत ने कहा, 'राहुल गांधी एक राष्ट्रीय दल के उपाध्यक्ष हैं, जबकि सिसोदिया एक निर्वाचित सरकार के उपमुख्यमंत्री हैं। दिल्ली पुलिस के गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'

Advertisment

गौरतलब है कि राहुल गांधी पूर्व सैनिक की खुदकुशी पर कैंडल मार्च करने जंतर मंतर गए थे। वे अपने समर्थकों के साथ इंडिया गेट तक जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं दी, रोक और हिरासत में ले लिया।

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena यात्रा News OROP rahul gandhi
Advertisment
Advertisment