कर्नाटक विधानसभा चुनावों में एनडीए के घटक दल शिवसेना बीजेपी से अलग हटकर राज्य के 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस बात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने दी।
बता दें कि इससे पहले शिवसेना बीजेपी के खिलाफ गोवा, उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी अपने उम्मीदवार खड़े कर चुकी है।
संजय ने चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि हम स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे। इसी क्रम में हमने तय किया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हम उम्मीदवार उतारेंगे।'
और पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामले में दिल्ली क्राइंम ब्रांच ने सुलझाया केस, बताया कैसे हुआ पेपर लीक
उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में 50-60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी पर 'महाराष्ट्र एकीकरण समिति' समर्थन देंगे। यह पार्टी महाराष्ट्र के लोगों को प्रतिनिधित्व कर रही है जो कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच विवादित क्षेत्रों में रहते हैं।
इससे पहले उद्धव ठाकरे एक इंटरव्यू में यह बात कह चुके हैं कि 2019 के लोकसभा चुनावों में वह बीजेपी के बिना चुनाव लड़ेंगे।
और पढ़ें: स्पेस मिशन को झटका, GSAT-6 से टूटा संपर्क, ISRO में बैठकों का सिलसिला जारी
Source : News Nation Bureau