अटल की मौत पर शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- क्या 16 अगस्त को ही हुआ था निधन?

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को हुआ, लेकिन 12-13 अगस्त से ही उनकी हालत बिगड़ रही थी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
अटल की मौत पर शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- क्या 16 अगस्त को ही हुआ था निधन?

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत

Advertisment

केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी-BJP) सरकार की सहयोगी रही और एनडीए गठबंधन में शामिल पार्टी शिवसेना ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मौत के दिन को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को ही हुआ था या उस दिन उनके निधन की घोषणा की गई जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वतंत्रता दिवस भाषण बाधित न हो।

राउत ने कहा, ‘हमारे लोगों के बजाए हमारे शासकों को पहले यह समझना चाहिए कि ‘स्वराज्य’ क्या है। वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को हुआ, लेकिन 12-13 अगस्त से ही उनकी हालत बिगड़ रही थी। स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय शोक और ध्वज को आधा झुकाने से बचने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लाल किले से अपना विस्तृत संबोधन देना था, वाजपेयी ने इस दुनिया को 16 अगस्त को छोड़ा (या जब उनके निधन की घोषणा की गई)।’

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... 

राज्यसभा सांसद और शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादक राउत ने वाजपेयी के निधन के दिन को लेकर उठाए गए सवाल का कोई स्पष्टीकरण या कारण नहीं बताया है।

मराठी में लिखे गए इस लेख का शीर्षक ‘स्वराज्य क्या है?’ है। लेख में राउत ने लिखा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला ने वाजपेयी के निधन पर आयोजित शोक सभा में ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाए और इस वजह से श्रीनगर में उनसे बदसलूकी की गई।

शिवसेना सांसद ने कहा, ‘जब यह पता चलता है कि पुलिस ने आतंकवादियों को पकड़ा है जो दिल्ली पर हमले की साजिश रच रहे थे, तो यह बताता है कि स्वतंत्रता दिवस नजदीक आ रहा है।’

और पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बीजेपी की राजनीति कहां तक जायज, क्यों बदले जा रहे हैं जगहों के नाम

राउत ने कहा, ‘यह परंपरा इस साल भी जारी रही। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहे 10 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए। इसलिए (इसके बाद) प्रधानमंत्री ने निर्भय होकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।’

राउत ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिये कई घोषणाएं कीं (अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन में)। उनके भाषण की शैली ऐसी थी कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कुछ नहीं किया, इसलिये स्वतंत्रता (अब तक) बेकार थी।’

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की घोषणा एम्स की ओर से 16 अगस्त को की गई थी और उनके निधन का वक्त भी बताया गया था।

और पढ़ें: सलमान खान को 5 दिन बाद आई अटल बिहारी वाजपेयी की याद, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जहां कह रहे हैं कि रिश्वत लेने वालों पर कार्रवाई की जा रही है, वहीं घूसखोरी कम नहीं हुई है।

शिवसेना नेता ने कहा, ‘यह सच है कि कल्याण योजनाएं टैक्स के पैसे से चलती हैं जो ईमानदार लोग चुकाते हैं। यह भी सच है कि प्रधानमंत्री का विदेश दौरा भी उसी रकम से संपन्न होता है और विज्ञापनों पर खर्च होने वाले हजारों करोड़ रूपये भी इसी के जरिये हासिल होते हैं। यह नया तरीका है जिसके तहत ‘स्वराज्य’ काम कर रहा है।'

Source : News Nation Bureau

Shiv Sena Sanjay Raut Atal Bihari Vajpayee VAJPAYEE DEATH
Advertisment
Advertisment
Advertisment