केंद्र और महाराष्ट्र सरकार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सहयोगी शिवसेना ने गाय की रक्षा के नाम पर लोगों की हत्या को हिंदुत्व के खिलाफ बताते हुए कहा कि मोदी सरकार बीफ पर नेशनल पॉलिसी लेकर आए।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा, 'बीफ का मामला लोगों की खाने की आदत, व्यापार और रोजगार से जुड़ा हुआ है। इसलिए, इस मामले में एक राष्ट्रीय पॉलिसी होनी चाहिए।'
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने कहा, 'जो लोग गोरक्षा कर रहे थे वे कल तक हिंदू थे लेकिन आज वे हत्यारे बन गए हैं।'
बीफ के नाम पर लगातार हो रहे हिंसक वारदात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह स्वीकार्य नहीं है। पीएम ने 29 जून को कहा था, 'गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।'
और पढ़ें: असम में गो रक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, गाय ले जा रहे ट्रक ड्राईवर को भीड़ ने बुरी तरह पीटा
पीएम के बयान का स्वागत करते हुए शिवसेना ने कहा, 'हम इस मसले पर पीएम मोदी के स्टैंड का स्वागत करते हैं। किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। भीड़ द्वारा लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्हें इस तरह के तनाव से निपटने के लिए बीफ पर एक नेशनल पॉलिसी लानी चाहिए।'
आपको बता दें की हाल ही में बीजेपी शासित राज्य झारखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भीड़ ने कथित बीफ के नाम पर लोगों की हत्या कर दी थी।
पिछले दिनों जुनैद नाम का शख्स दिल्ली के सदर बाजार से खरीदारी कर हासिब, शाकिर और मोहसिन के साथ रेलगाड़ी से घर को लौट रहा था। चारों मुस्लिम किशोरों पर गोमांस खाने और देशद्रोही होने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में जुनैद की मौत हो गई थी।
झारखंड के रामगढ़ में भी गाय के नाम पर भीड़ ने एक शख्स की हत्या कर दी थी। इस मामले में बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है।
HIGHLIGHTS
- शिवसेना की मांग, मोदी सरकार बीफ पर नेशनल पॉलिसी लेकर आए
- शिवसेना ने सामना में लिखा, गाय की रक्षा के नाम पर लोगों की हत्या को हिंदुत्व के खिलाफ
- शिवसेना ने कहा कि बीफ का मामला लोगों की खाने की आदत, व्यापार और रोजगार से जुड़ा हुआ है
Source : News Nation Bureau