शिवसेना ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखी पाकिस्तान के 'मन की बात'

शिवसेना ने अपने समाचार पत्र 'सामना' में संपादकीय पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है। शिवसेना ने कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं और सेना के जवानों की मौतों पर यह संपादकीय लिखा है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
शिवसेना ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, लिखी पाकिस्तान के 'मन की बात'

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (फाइल)

Advertisment

शिवसेना ने अपने समाचार पत्र 'सामना' के जरिये एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

शिवसेना ने कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं और सेना के जवानों की मौतों पर संपादकीय लिखते हुए केंद्र सरकार की पाकिस्तान के प्रति विदेश नीतियों पर सवाल उठाया है। इसमें लिखा गया है, 'कश्मीर में फौजियों का अपहरण कर उनकी हत्या हो रही है। कश्मीरी युवकों में भी हिंसा भड़काई जा रही है।'

सामना में लिखा गया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी कश्मीर के युवाओं को पत्थर पकड़ा रहे हैं। वहीं कश्मीर में उमर फैयाज, रमजान पारे, इरफान अहमद नामक युवा कश्मीरी जवानों की हत्या पाकिस्तान साजिश है।

और पढ़ें: राष्ट्रीय कानून दिवस पर पीएम मोदी बोले- चुनाव एक साथ होने से संसाधनों पर अनावश्यक बोझ नहीं पड़ेगा

सामना ने कहा कि यह सब पाकिस्तान के 'मन की बात' है।

इसके बाद सवालिया अंदाज में सामना ने लिखा है, 'हर रविवार को देशवासियों से 'मन की बात' करनेवालों को यह समझ में आएगी क्या?'

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम से पूरे देश को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद 38वीं बार देशवासियों को संबोधित कर रहे थे। इसी कार्यक्रम पर तंज कसते हुए समाना ने यह लिखा है।

और पढ़ें: पीएम मोदी बोले, देश के कल्याण के लिए कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका मिलकर करे काम

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi jammu-kashmir ShivSena terrorism issue Saamana
Advertisment
Advertisment
Advertisment