महाराष्ट्र में मुस्लमानों को मिलना चाहिए आरक्षण : शिवसेना

शिवसेना के वोट बैंक का बड़ा हिस्सा हिन्दू समुदाय से जुड़ा हुआ है. लेकिन अब शिवसेना मुस्लिम वोटर्स का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
shivsena

शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुस्लिम कोटा का समर्थन किया.

Advertisment

हिंदुत्व की राजनीति के लिए जानी जाने वाली पार्टी शिवसेना ने महाराष्ट्र में मुस्लिम कोटा को अमल में लाने के लिए अपना बयान जारी किया है. शिवसेना के वोट बैंक का बड़ा हिस्सा हिन्दू समुदाय से जुड़ा हुआ है. लेकिन अब शिवसेना मुस्लिम वोटर्स का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है. शिवसेना नेता सुनील प्रभु ने मंगलवार को विपक्षी दल द्वारा शुरू की गई चर्चा में अपनी पार्टी की तरफ से महाराष्ट्र में मुस्लिम कोटा का समर्थन किया. शिवसेना का यह बयान उस वक्त आया है जब खुद उद्धव ठाकरे 24 और 25 नवंबर को अयोध्या की यात्रा पर होंगे. जिसके लिए शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने एक नया नारा - हर हिंदू की यही पुकार, पहले मंदिर- फिर सरकार भी दिया. वहीं चर्चा में अपनी बात रखते हुए सुनील प्रभु ने कहा कि सरकार को यह भी स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि राज्य में मौजूदा 52 प्रतिशत कोटा को छुए बिना सरकार कैसे मराठाओं को आरक्षण देगी. शिवसेना चीफ सुनील प्रभू ने धांगड़ और लिंगायत समुदाय को भी आरक्षण देने की बात कही.

गौरतलव है शिवसेना हमेशा से ही कट्टर हिंदुत्व की राजनीति के लिए जाने जाती है. ऐसे में शिवसेना आगे आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम समुदाय को लुभाना चाहती है. 

सितम्बर माह में भी महाराष्ट्र में मुस्लिम मूक मोर्चा की ओर से पुणे में एक मार्च निकाला गया है जिसमें मांग की गई कि शिक्षा, नौकरी में मुसलमानों को भी 5 फीसदी का आरक्षण दिया जाए. आरक्षण को लेकर अब हर समुदाय की ओर से मांग बढ़ती जा रही है. कह सकते हैं सरकारों द्वारा वोट बैंक बढ़ाने का यह आसान तरीका समय-समय पर सरकारों के लिए गले का फंदा भी बनता रहा है.

Shiv Sena ram-mandir Muslim Voters QUOTA FOR MUSLIMS
Advertisment
Advertisment
Advertisment