Advertisment

कंगना से बदला लेने में हाईकोर्ट को नजरअंदाज किया BMC ने

शिवसेना खासकर उसके सांसद संजय राउत इस कदर भड़के हुए हैं कि वे असंसदीय भाषा समेत अवैध तरीके से कंगना के खिलाफ कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं कर रही.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Kangana Office

शिवसेना की बीएमसी ने बदले की कार्रवाई के तहत ध्वस्त किया कंगना का ऑफिस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

कंगना रानौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ शिवसेना नीत उद्धव ठाकरे (Udhav Thackeray) सरकार बदले की कार्रवाई में इस कदर अंधी हो चुकी है कि उसके लिए हाईकोर्ट (High Court) के आदेश की भी कोई अहमियत नहीं है. पता चला है कि 15 जुलाई को मुंबई हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण (Corona Epidemic) के मद्देनजर एक आदेश पारित किया था, जो 31 अगस्त तक था. इसमें साफ-साफ कहा गया था कि किसी भी किस्म का निर्माण ध्वस्त नहीं किया जा सकता है. 30 सितंबर तक इस आदेश को फिर बढ़ा दिया गया था. ऐसे में बुधवार को बांद्रा स्थित कंगना रानौत के ऑफिस को बीएमसी ने अवैध निर्माण के नाम पर ध्वस्त कर दिया. इस मसले पर कंगना के वकीलों ने हाईकोर्ट का रुख किया है, जहां आज ही सुनवाई होनी है.

यह भी पढ़ेंः Kangana Live : BMC की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू

कंगना के खिलाफ शिवसेना ने सारी ताकत झोंकी
कंगना के बेबाक बयानों से शिवसेना बौखलाई हुई है. कंगना के मुंबई और मुंब्रा देवी के कथित अपमान पर शिवसेना खासकर उसके सांसद संजय राउत इस कदर भड़के हुए हैं कि वे असंसदीय भाषा समेत अवैध तरीके से कंगना के खिलाफ कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं कर रही. गौरतलब है कि संजय राउत और शिवसेना की धमकी को नजरअंदाज कर कंगना ने पहले ही कह दिया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा था कि जिसमें दम है, वह उन्हें रोक कर दिखाए.

यह भी पढ़ेंः लॉकअप में गुजरी रिया की रात, आज जेल में किया जाएगा शिफ्ट

ऑफिस के बाहर और अंदर की गई तोड़-फोड़
शिवसेना की धमकी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने कंगना को वाय श्रेणी की सुरक्षा देकर उन्हें मुंबई सुरक्षित पहुंचाने का रास्ता साफ कर दिया. बुधवार को कंगना ने हिमाचल के अपने घर से चंडीगढ़ के लिए सफर शुरू ही किया था कि मुंबई में बीएमसी का दस्ता बांद्रा स्थित उनके ऑफिस जा पहुंचा. जेसीबी की मदद से बीएमसी दस्ते ने ऑफिस के बाहर तोड़फोड़ करने के साथ ही ऑफिस के अंदर भी तोड़-फोड़ कर दी. वह भी तब जब हाईकोर्ट ने 31 सितंबर तक कोरोना संक्रमण के चलते किसी भी तरह की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पर रोक लगा रखी है.

Sanjay Raut BMC Udhav Thackeray ShivSena संजय राउत शिवसेना कंगना रानौत Welcome to Mumbai Death of Democracy Bandra Office
Advertisment
Advertisment
Advertisment