सुप्रीम जज विवाद: शिवसेना का बयान- लोकतंत्रों का चारों स्तंभों का स्वतंत्र होना ज़रुरी

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के सीजेआई दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शिवसेना ने भी टिप्पणी की है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
सुप्रीम जज विवाद: शिवसेना का बयान- लोकतंत्रों का चारों स्तंभों का स्वतंत्र होना ज़रुरी

उद्धव ठाकरे, शिवसेना (फाइल फोटो)

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों के सीजेआई दीपक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शिवसेना ने भी टिप्पणी की है।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इस प्रकार जजों का सीजेआई पर आरोप लगाना 'परेशान करने वाला' है।

उन्होंने कहा कि जजों पर इस प्रकार के कृत्य पर कार्रवाई की जा सकती है लेकिन यह समझना ज़रुरी है कि आखिर जजों ने ऐसा फैसला क्यों लिया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस प्रकार न्यायपालिका का न्यायपालिका के ही विपरीत खड़े होना आमजन में संस्थान के प्रति विश्वास को कम करेगा।

उन्होंने कहा, 'लोकतंत्र के सभी 4 स्तंभ स्वतंत्र होने चाहिए, अगर वो इस प्रकार एक दूसरे पर निर्भर होंगे तो यह ठह जाएगा।'

शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस कुरियन जोसफ, रंजन गोगोई और जस्ती चेलमेश्वर ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्र पर गंभीर आरोप लगाए थे।

मुंबई: लापता हेलिकॉप्टर क्रैश, 4 शव बरामद, ONGC के अधिकारी थे सवार

उन्होंने कहा था कि उच्चतम न्यायालय में कुछ चुनिंदा बेंचों को ही कुछ ख़ास केसों को देखने के लिए नियुक्त किया जाता है।

जजों ने संकेत दिया था कि जस्टिस लोया मौत मामले का भी केस उन्हीं में से एक है।

ठाकरे ने कहा, 'अगर जस्टिस लोया की मौत के पीछे कोई शंका है तो वो सामने आई चाहिए।'

इसके अलावा शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, 'अभी जो कुछ हो रहा है वो सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ही हो रहा है और अपने मुख्यमंत्री बनाने और अपने लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर नियु्क्त करने के लिए ही हो रहा है, और जनता के प्रति कर्तव्यों को नज़रअंदाज किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी बनेंगी विद्या बालन, किताब के अधिकार हासिल किए

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Uddhav Thackeray ShivSena SC judges row
Advertisment
Advertisment
Advertisment