दिल्ली के द्वारका में पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई हई है। जिसमें पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश कारजैकर्स हैं और बिंदापुर में पिलर नंबर 768 के सामने, पंजाब पुलिस ने 5 बदमाशों के एक घर मे छुपे हुए थे।
इस एनकाउंटर को पंजाब पुलिस की मोहाली टीम और दिल्ली पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया है। जब पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन लोगों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।
डीसीपी साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट ने बताया कि इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग के बाद पंजाब पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जब कि एक फरार होने में कामयाब हो गया।
हालांकि बाद में पांचवां बदमाश भी गिरफ्तार हो गया। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। इनके पास से 11 कट्टे और एक पिस्टल और करीब 100 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।
और पढ़ें: रोहिंग्या केस में कानून के दायरे में हो बहस, भावनात्मक दलीलें न दे- SC
Source : News Nation Bureau