Advertisment

भारत को क्या पाक के आतंकी ठिकानों पर हमला करना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

इजरायल ने आतंकी संगठन हमास पर बड़ा हमला किया है. इजराइल की एयरस्ट्राइक में ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इजरायली एयरफोर्स ने 2000 ज्यादा एयरस्ट्राइक की है. 11 दिनों में गाजा पट्‌टी से 1 लाख 20 हजार लोगों का पलायन हो गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

इजरायल ने आतंकी संगठन हमास पर बड़ा हमला किया है. इजराइल की एयरस्ट्राइक में ज्यादा नुकसान पहुंचा है. इजरायली एयरफोर्स ने 2000 ज्यादा एयरस्ट्राइक की है. 11 दिनों में गाजा पट्‌टी से 1 लाख 20 हजार लोगों का पलायन हो गया है. इजरायल ने कहा कि सीजफायर की कोई शर्त नहीं है. हमास के रॉकेट दागने पर इजरायल की जवाबी कार्रवाई की है. ऑपरेशन में हमास के टॉप लेवल को बड़ा नुकसान हुआ है. 10 मई को अल अक्सा मस्जिद में हिंसक झड़प हुई थी. 11 दिनों तक इजरायल-हमास में गाजा की जंग चली. भारत को क्या पाक के आतंकी ठिकानों पर हमला करना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जंग से पहले भारत पाकिस्तान के साथ व्यापार खत्म कर सकता है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा   
  • फिलिस्तीन से ज्यादा पाकिस्तान से आतंकवादी निकलते हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा   
  • भारत को बार्डर सील करके पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करना चाहिए : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा   
  • पाक से ज्यादा आतंकी निकलते हैं : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा   
  • पाकिस्तान का कमांड चीफ सउदी अरब में नौकरी कर रहा है : तारेक फतेह, लेखक और पत्रकार, कनाडा   
  • पाकिस्तान के न्यूक्लियर पर चीन का ठप्पा लगा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाकिस्तान ने फरेब के लिहाज से परमाणु बम बनाया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • अगर आप न्यूक्लियर पावर है तो जिम्मेदार बने : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • कारगिल युद्ध में कितने परमाणु बम चल थे : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाक ने कारगिल में मुंह की खाई : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाकिस्तान को अपना घर संभल नहीं रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • जब मुसलमानों पर मुसीबत आती तो पाकिस्तान चुप्पी साध लेता है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • पाक दूसरों के मामलों में दखल देता है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • जब इजरायल हमास पर कार्रवाई कर रहा है तो पाकिस्तान बेवजह बीच में पड़ रहा है : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान को मुसलमान नहीं माना जाता है : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान ने दुनिया में आतंकवाद फैलाया है : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • उइगर मुसलमानों पर पाकिस्तान मौन : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है, इसे पूरी दुनिया मानता है : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ  
  • चाइना पाकिस्तान के मुस्लिमों को नमाज नहीं पढ़ने देता है और उनकी बहन-बेटियों पर नजर रखता है  : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान टेररिस्ट स्टेट है  : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ   
  • पाकिस्तान ने अपने कई इलाकों को चाइना को बेच दिया है : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • 40 बिलियन डॉलर का कर्ज पाक ने चीन से लिया था : मेजर जनरल केके सिन्हा(रि.), रक्षा विशेषज्ञ 
  • इस्लाम अमन-शांति को संदेश देता है : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN, पाकिस्तान  
  • जहां मुसलमान पर जुल्म होता है तो पहले उसे शांति से समझाया जाता है फिर उसे सबक सिखाया जाता है  : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN, पाकिस्तान  
  • मुसलमान अपनी इफाजद करना जानता है  : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN, पाकिस्तान 
  • पाकिस्तान चीन से ट्रैड कर रहा है तो आपको परेशानी हो रही है : डॉ इरशाद अहमद ख़ान, नेता, PMLN, पाकिस्तान 
  • अगर आप कुछ करेंगे तो मुंह तोड़ जवाब मिलेगा : राजा फैसल, वरिष्ठ पत्रकार, पाकिस्तान 
  • ये नहीं चाहते हैं कि भारत-पाक को बैठकर बात करना चाहिए : राजा फैसल, वरिष्ठ पत्रकार, पाकिस्तान 
  • पाकिस्तान के लोगों को चीन बड़े सम्मान से रखता है : राजा फैसल, वरिष्ठ पत्रकार, पाकिस्तान 
  • पाकिस्तान में 70 साल की मानसिक बीमारी है : तनुज वार्ष्णेय, पुणे
  • पाकिस्तान को अपनी ताकत को दिखाने के लिए सिर्फ परमाणु बम नजर आता है : तनुज वार्ष्णेय, पुणे
  •  भारत क्या है और उसकी क्या ताकत है इसके बारे में बताना चाहिए  : आशुतोष सिंह, गोरखपुर
  • भारत को पाक के खिलाफ ठोस कार्रवाई करनी चाहिए : आशुतोष सिंह, गोरखपुर

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia terrorist-attack india pak
Advertisment
Advertisment