Advertisment

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना चाहिए? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

एक ओर जहां T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है, वहीं दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas

Desh Ki Bahas ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

एक ओर जहां T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है, वहीं दूसरी ओर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकी टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हैं. घाटी में आतंकी आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. यही नहीं टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए आतंकी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. इस बीच इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए या नहीं? भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल भी इस मुद्दे को लेकर अपने अपने विचार रख रहे हैं. हालांकि सरकार ने इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना चाहिए ? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कश्मीर में पाक प्रायोजित आतंकी घटनाएं हो रही हैं : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • पाकिस्तान के साथ मैच रद्द होना चाहिए  : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता कोई मैच नहीं होना चाहिए : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • हमारे भारतीयों की हत्या हो रही है, ऐसे में मैच का कोई मतलब नहीं : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • पाक ज्यादा से ज्यादा हमारे लोगों की हत्या करना चाहता है : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • मैच पर अभी नहीं बाद में विचार हो सकता है  : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • मैं खेल मंत्री से बात करुंगा : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • देशहित में मैच रद्द होना चाहिए : रामदास आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री   
  • ये सवाल उस मां से पूछो जिसका बेटा मारा गया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • कश्मीर में मारे जा रहे मजदूरों का क्या कसूर था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • कश्मीरी अल्पसंख्या मारे जा रहे हैं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • पिछले कुछ महीनें से पाक को बेवजह तूल दिया जा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • बाजवा के गिड़गिड़ाने पर सीजफायर किया था : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • पाकिस्तान ने सीजफायर का गलत फायदा उठाया : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • सरकार को अपने लोगों की बात को सुनना होगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • भारत एक लोकतांत्रिक देश है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • लोगों की आवाज भगवान की आवाज होती है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • हमें मजबूर होकर सीजफायर कैंसिल करना होगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रिटा.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • पाकिस्तान उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है : मेजर मोहम्मद अली शाह, भारतीय अभिनेता
  • पाकिस्तान से हर भाषा में बात की जा चुकी है : मेजर मोहम्मद अली शाह, भारतीय अभिनेता
  • किसी के यहां कोई हत्या हुई तो उसका दुख मनाया जाता है  : मेजर मोहम्मद अली शाह, भारतीय अभिनेता
  • 1999 में का​​रगिल युद्ध के दौरान भी मैच हुआ था : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • सरकार को स्टैंड लेना चाहिए  : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • भावनात्मक स्टैंड लेने से कुछ नहीं होगा : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • 2019 में पाक शूटर को वीजा नहीं दिया गया था : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • आज बीसीसीआई को चाहिए आईसीसी का पैसा पाक न जाए : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • नियमों के अनुसार पाकिस्तान के साथ मैच खेलना ही होगा : हरपाल सिंह बेदी, खेल पत्रकार
  • हमारे विदेशी गलत है तो आलोचना होनी चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • पड़ोसी से हमारे रिश्ते ठीक नहीं तो हमारी विदेश नीति में गड़बड़ : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • ​हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग क्या है  : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • मैच न खेलने से कश्मीर में आतंक खत्म होता है तो ठीक : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • पाकिस्तान का रोना बार बार नहीं रोना चाहिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जब क्रिकेट की बात आती है तो पाकिस्तान का राग अलापा जाता है : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • क्रिकेट को ​क्रिकेट रहने दिया जाए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • क्रिकेट में राजनीति न घुसाई जाए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसमें आईएसआई का हाथ : RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • मनोरंजन और जिहाद को नहीं जोड़ा सकता : RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ
  • आईसीसी भारत के पैसों से चल रहा है : RSN सिंह, सुरक्षा विशेषज्ञ

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-news India-Pakistan India and Pakistan
Advertisment
Advertisment