Advertisment

क्या कांवड़ यात्रा होनी चाहिए या नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

क्या कांवड़ यात्रा पर 'कोरोना ग्रहण' लग सकता है. यूपी में सांकेतिक कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दी गई है, जबकि उत्तराखंड सरकार ने रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केंद्र, यूपी और उत्तराखंड को नोटिस भेजा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

क्या कांवड़ यात्रा पर 'कोरोना ग्रहण' लग सकता है. यूपी में सांकेतिक कांवड़ यात्रा को हरी झंडी दी गई है, जबकि उत्तराखंड सरकार ने रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए केंद्र, यूपी और उत्तराखंड को नोटिस भेजा है. ओडिशा में भी कांवड़ यात्रा पर रोक है. कांवड़ यात्रा पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का हलफनामा है. अब यूपी सरकार को जवाब दाखिल करना है. उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर रोक है. किसी प्रकार का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज होगा. आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. क्या कांवड़ यात्रा होनी चाहिए या नहीं? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य. 

  • कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • संविधान कहता है कि जान है तो जहान है : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • कांवड़ यात्रा को योगी सरकार ने क्यों अनुमति दी, ये समझ में नहीं आ रहा है  : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • उत्तर प्रदेश के सीएम को कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देनी चाहिए : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • क्या जो गलती राजनीति दलों ने की है, क्या अब वो गलती धार्मिक लोग भी करेंगे : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • मैं स्वामी जी को भी निवेदन करता हूं कि वे कहें कि लोग इस साल घर में रहकर ही जलाभिषेक करें : आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार  
  • प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से वार्ता हुए कह दिया है कि हर व्यक्ति की जन हमारे से बहुमूल्य है  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि राज्य सरकारों को कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं देना चाहिए  : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की सरकार कांवड़ यात्रा पर सही डिसीजन लेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांवड़ यात्रा को चुनाव से न जोड़ा जाए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP    
  • लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकते : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कांवड़ यात्रा लोगों की धार्मिक अस्था से जुड़ा है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हमसब की अनुभूति दूसरी लहर में अच्छी नहीं रही है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता है लोगों की जान बचाना : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • राज्य सरकारों को इस तरह की अनुमति नहीं देनी चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • योगी की सरकार लोकप्रिय सरकार है, वे कांवड़ यात्रा पर उचित निर्णय लेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • अभी कांवड़ यात्रा को स्थगित कर देनी चाहिए : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भरोसा है योगी सरकार उचित फैसला लेगी : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • धार्मिक भावना एक तरफ, लोगों की जिंदगी एक तरफ : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • हां, कांवड़ यात्रा होना चाहिए : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कांवड़ यात्रा होनी चाहिए : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • आखिर हमारे धार्मिक आस्था पर ही क्यों रोक लग रही है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • संकट के समय ईश्वर का स्मरण करना चाहिए : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • हमारे भोलेनाथ को जल से प्रसन्न हो जाते हैं : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • कांवड़ यात्रा पर रोक नहीं लगनी चाहिए : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • कोरोना जो दिखाई नहीं देता है उससे पूरा विश्व तार-तार है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • भोलेनाथ के जलाभिषेक से विश्व का कल्याण होगा : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • धार्मिक जगत के लोगों ने कोरोना काल में सबसे ज्यादा सेवा की है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • अगर शिवजी का जलाभिषेक नहीं होगा तो कोरोना से ज्यादा संकट आ सकता है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है : स्वामी चक्रपाणि महाराज, अध्यक्ष, हिंदू महासभा 
  • उत्तराखंड सरकार की मैं सराहना करता हूं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • हमसब भगवान के अच्छे बच्चे हैं : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • क्या भगवान शिव चाहेंगे कि उनके भक्त अस्पताल में भर्ती हो जाए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • कांवड़ यात्रा पर प्रधानमंत्री और वैज्ञानिकों की बात सुननी चाहिए : तहसीन पूनावाला, राजनीतिक विश्लेषक  
  • व्यक्ति का जीवन और उसका स्वास्थ सबसे महत्वपूर्ण है : विशाल तिवारी, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • लॉकडाउन से आर्थिक स्थिति चरमरा जाती है : विशाल तिवारी, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा पर उचित कदम उठाया है : विशाल तिवारी, वकील, सुप्रीम कोर्ट
  • मैं आपके हिंदुत्व से सहमत नहीं हूं : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • हजारों लोगों की कुर्बानी देना मेरे धर्म नहीं है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • पूरे विश्व में कोरोना की तीसरी लहर फैल रही है : डॉ. राहुल भार्गव, निदेशक, फोर्टिस अस्पताल
  • कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार चिंतन कर रही है और वह सुप्रीम कोर्ट में जवाब देगी : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • करोड़ों लोगों के आस्था का सवाल है, हो सकता है कि इसलिए सीएम योगी ने इसकी अनुमति दी है : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • दोहरा चरित्र की राजनीति करने वालों को सिर्फ एक ही पक्ष दिखता है : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष ने कुंभ को लेकर हाहाकार मचाया, लेकिन बकरी ईंद पर किसी ने कुछ नहीं कहा : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP  
  • कोरोना काल में राजनीति नहीं होनी चाहिए : डॉ. मनोज यादव, प्रवक्ता, BJP 
  • हम भी धर्मों का बहुत सम्मान करते हैं : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • इस मुल्क की यही खूबसूरती है कि यहां सभी धर्म के लोग भाई-भाई हैं : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • किसी के आस्था को ठेस न पहुंचे इसका भी सरकार को इंतजाम करना चाहिए : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • अगर हम देश भक्त हैं तो यहां के लोगों की जिंदगी सबसे जरूरी है : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • धर्म अपनी ही जगह रहेगा : असगर खान, राजनीतिक विश्लेषक
  • कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए :  अमीषा मृदु, गाजियाबाद, दर्शक
  • पंचायत चुनाव और कुंभ में हमने देखा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं हो पाता है : अमीषा मृदु, गाजियाबाद, दर्शक
  • हमारी आस्था भी नहीं चाहिए और न ही कोई व्यक्ति कोरोना से प्रभावित हो :  सुनील चौधरी, गाजियाबाद, दर्शक
  • कोरोना की पहली और दूसरी लहर में कई बड़ी घटनाएं हुई हैं : सुनील चौधरी, गाजियाबाद, दर्शक
  • धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे और कोरोना पर रोक लगे :  सुनील चौधरी, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia CM Yogi Aditynath Kanwar yatra 2021
Advertisment
Advertisment